80 हजार रूपए देके साथी ने कराई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
Ghaziabad: दुहाई में 23 दिसंबर की सुबह प्रॉपर्टी डीलर मोहित त्यागी की हत्या के मकसद से उनके कार्यालय पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना का मधुबन बापूधाम पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मोहित त्यागी के साथी सन्नी त्यागी ने प्रॉपर्टी के विवाद में उसकी हत्या करने की साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के लिए दो बदमाशों को 80 हजार रुपये दिए। फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हापुड़ के सिंभावली के गांव फरीदपुर गौसाई निवासी कपिल गिरी और बुलंदशहर के फतेहपुर अगौता निवासी यतेंद्र सिंह हैं। यतेंद्र हाल में गौतमबुद्धनगर के सेक्टर135 वालिदपुर में रहता है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने मोहित की हत्या करने के लिए उसके कार्यालय पर चार राउंड फायरिंग की थी। वारदात को अंजाम देने के लिए दुहाई के रहने वाले सन्नी ने उन्हें पिस्टल और 80 हजार रुपये दिए थे। 40 हजार रुपये वारदात से पहले और 40 हजार रुपये वारदात के बाद दिए थे। फायरिंग के बाद उन्होंने पिस्टल सन्नी को ही दे दी थी। कपिल टिहरी बेचने का काम करता था और यतेंद्र चालक है। एसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी सन्नी की तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने पर अन्य जानकारी का पता चलेगा। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।