यूपी के योद्धा ने बेंगलुरू बुल्स को कबड्डी में हराया

यूपी के योद्धा ने बेंगलुरू बुल्स को कबड्डी में हराया

Noida: नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के 45वें मैच में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 46-33 से हराकर लीग में आठवीं जीत हासिल की। वहीं यूपी योद्धा ने बेंगलुुरु बुल्स को हराकर लीग में तीसरी और होम ग्राउंड पर पहली जीत हासिल की।

नोएडा स्टेडियम में शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग के दो मैच खेले गए। पहले मैच में पटना के रेडर मंजीत के आगे हरियाणा का डिफेंस बेबस दिखी। उन्होंने एक सुपर रेड के साथ 13 अंक हासिल किए। रेड में दोनों टीमों ने 24-24 अंक हासिल किए। वहीं पटना की टीम ने डिफेंस में 16 अंक बनाए, जबकि हरियाणा मात्र 8 अंक ही हासिल कर पाई। पटना पाइरेट्स ने मैच के पहले मिनट से ही बढ़त बनाते हुए शानदार शुरुआत की। हरियाणा की टीम ने बीच-बीच में कुछ अच्छी रेड की। खासकर 11 रेड में 12 अंक हासिल करने वाले विनय ने लगातार पटना के डिफेंस को छकाया, लेकिन कमजोर डिफेंस के चलते टीम बढ़त हासिल नहीं कर पाई। अभी तक 17 अंकों के साथ नौवें स्थान पर चल रही पटना पाइरेट्स इस जीत के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। टीम के अब 22 अंक हो गए हैं। हरियाणा की टीम 26 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।

वहीं लीग के 46वें मैच में अपनी दूसरी जीत तलाश रही यूपी योद्धा की टीम ने होेम ग्राउंड पर बेंगुलुरु बुल्स को कड़ी टक्कर देती नजर आई। पहले हाफ के खत्म होने तक यूपी योद्धा टीम ने बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ दो अंकों (15-13) की बढ़त बना ली। यूपी योद्धा के सुरेंद्र गिल ने 6, कप्तान प्रदीप नरवाल ने 4, सुमित ने चार और आशु ने एक अंक बटोरे। वहीं बेंगलुरु बुल्स के भरत ने 6, अमन ने 2, नीरज नरवाल ने 2 अंक बटोरे। दूसरे हाफ के खत्म होने के बाद बेंगलुरू बुल्स को एक अंक ( 34-33 ) से मैच गंवाना पड़ा। यूपी योद्धा टीम ने कुल 17 रेड प्वाइंट हासिल किए। जिसमें 13 टेकल और चार ऑल प्वाइंट के मिले। जबकि बेंगलुरु बुल्स को 21 रेड प्वाइंट, 11 टेकल प्वाइंट और एक एक्सट्रा प्वाइंट मिले। यूपी को आखिरकार अपने होम ग्राउंड पर टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल हुई।