झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग,सिलेंडरों के फटने की आशंका

झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग,सिलेंडरों के फटने की आशंका

गाजियाबाद:    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक महत्वपूर्ण अगलगी घटना हुई है। गाजियाबाद के कानावनी गांव के निकट झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में आग लग गई है। इस अगलगी से अफरातफरी है। दुर्व्यवहार की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आग की लपटें उठती हैं और काला धुआं चारों ओर फैलता है। झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगने के बाद यहां कई सिलेंडर भी फट गए हैं। सिलेंडर फटने की आवाज दूर से आती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मेहनत मशक्कत करना पड़ा है। इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है। हालांकि, झुग्गियों में यह आग कैसे लगी अभी इसकी भी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस की भी एक टीम मौके पर पहुंची है। आग लगने की वजह का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। 

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी गांव में झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगी है। कई घरों को आग ने जला डाला। झोपड़ियों में रखा सामान भी इस दौरान जलकर खाक हो गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई देती थी, जिससे कई सिलेंडर भी फट गए। इस आग पर काबू पाने में आसपास के कई लोगों ने भी मदद की थी। आग लगने की सूचना मिलते ही इंदिरापुरम थाने के एसएचओ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।