प्लॉट कवरेज और FAR पर लगी रोक हटेगी

प्लॉट कवरेज और FAR पर लगी रोक हटेगी

Noida: अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में भवन निर्माण के अलग-अलग नियमों की झंझट खत्म होने जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तीनों औद्योगिक प्राधिकरणों में एक समान बिल्डिंग बायलॉज लागू करने की तैयारी कर ली है. इसका मकसद है, निर्माण प्रक्रिया को आसान बनाना, निवेश को बढ़ावा देना और कागजी अड़चनों को खत्म करना. बीते 1 सितंबर को राज्य स्तरीय कमेटी ने नए ड्राफ्ट की समीक्षा की है. इसमें ग्राउंड कवरेज, एफएआर (फ्लोर एरिया रेशो), सेटबैक, बिल्डिंग की ऊंचाई, पार्किंग और हरियाली से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं. इससे बिल्डरों और निवेशकों को पहले से कहीं ज्यादा छूट मिलेगी.