नववर्ष के स्वागत को नोएडा तैयार, होश में लीजिए आज रात जश्न का मजा, नहीं तो हो सकती है जेल
Noida: नए साल के स्वागत के लिए गौतमबुद्ध नगर तैयार है। इस जश्न में कोई खलल न डाल सके, इसके लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के साथ-साथ सड़क पर ट्रैफिक के लिए प्लान तैयार किया गया है। नए साल की पार्टी के बाद अगर कोई ड्रिंक एंड ड्राइव करता है, तो ऐसे लोगों का सिर्फ चालान नहीं होगा, पुलिस उन्हें शांतिभंग में गिरफ्तार भी कर सकती है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बीते साल के आंकड़ों को देखने पर पता चला कि यहां 2 लाख से अधिक का फुटफॉल है। इस बार की तैयारी भी उसी स्तर पर की गई है। गौतमबुद्ध नगर को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, 119 सब सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा करीब पांच हजार पुलिसकर्मी इस दौरान सड़क पर रहकर सुरक्षा व्यवस्था को देखेंगे। इसमें कमांडो, क्यूआरटी, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फायर टीम समेत अन्य ग्रुप भी विभिन्न पॉइंट पर तैनात रहेंगे। इसकी मॉनिटरिंग सीपी खुद करेंगी। इस बीच पुलिस ड्रोन से भी लोगों पर नजर रखेगी। इसके अलावा 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक जिले में धारा 163 भी लगाई गई है
नए साल की पार्टी के बाद अगर कोई ड्रिंक एंड ड्राइव करता हुआ मिलता है, तो इस बार वह चालान जमा करके नहीं बच सकेगा। ऐसे मामलों में पुलिस चालक पर शांतिभंग की धारा में कार्रवाई कर गिरफ्तार भी कर सकती है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। उन्होंने बताया कि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए जिन जगहों पर कार्यक्रम हैं, वहां के संबंधित थाना प्रभारी को वेरीफाई कैब और ऑटो तैनात करने के लिए कहा गया है। अगर लोग ड्राइव करने की स्थिति में नहीं हैं, तो इन वाहनों से अपने घर जा सकें। वहीं, प्रमुख पार्टी पॉइंट के बाहर पुलिस ब्रीथ एनालाइजर के साथ तैनात होगी। ऐसे 30 पॉइंट पुलिस ने तय किए हैं।
रात के वक्त खाली सड़क होने के कारण लोग वाहनों को रफ्तार से चलाते हैं। इस स्थिति को रोकने के लिए मेट्रो सिटी के 115 पॉइंट पर जिग-जैग बैरियर लगाए जा रहे हैं। साथ ही 10 पॉइंट पर पुलिस स्पीड गन के साथ तेज रफ्तार पर नजर रखेगी। पुलिस ऐसे लोगों को रोककर कार्रवाई भी करेगी। इस दौरान स्टंट करने, सड़क पर वीडियो बनाने वालों पर भी एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने नोएडा जोन में सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, सेंट्रल जोन के गौड़ सिटी मॉल, सेक्टर-110 मार्केट, एच ब्लॉक मार्केट, एडवंट मॉल के अलावा ग्रेनो जोन के जगत फार्म, वेनिस मॉल, परी चौक जैसे पॉइंट पर यह व्यवस्था की गई है। वहीं, किसी भी हादसे की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। यह टीम सभी एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर तैनात होगी
नए साल के जश्न के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर उसका असर न पड़े इसके लिए मॉल, रेस्तरां और दूसरी जगहों को पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। अगर पार्टी में आए लोगों के वाहन सड़क पर पार्क होते हैं तो उन्हें जब्त किया जाएगा। इसके लिए टोइंग क्रेन को भी तैनात किया गया है। अगर ट्रैफिक से जुड़ी कोई समस्या होती है तो संबंधित मैनेजमेंट पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ज्यादा भीड़ या किसी अन्य कारण से हादसा न हो इसके लिए सभी मॉल प्रबंधन को अपने यहां नेट लगाने के लिए कहा गया है। कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं और अन्य सुरक्षा के लिए उन्हें व्यवस्था करनी होगी। इसमें टॉयलेट एरिया के पास महिला गार्ड और पार्किंग एरिया में प्रॉपर लाइट की व्यवस्था की गई है। इसे पुलिस ने चेक किया है। साथ सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि बिना परमिशन के कहीं कोई कार्यक्रम न हो।
नए साल के कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी पुलिस ने प्लानिंग की है। मेट्रो स्टेशन के आसपास पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं, प्रमुख पार्टी स्थल के पास अगर किसी अकेली महिला को घर जाने में दिक्कत हो रही है, तो पुलिस मदद करेगी। वह पहले उनके लिए किसी साधन की व्यवस्था करेगी। वहीं, जरूरत पड़ने पर पुलिस उन्हें घर तक छोड़कर भी आएगी।