पंचायत में किसानों ने भरी हुंकार
Noida:अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान लाठीचार्ज व मुकदमा दर्ज होने के खिलाफ भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सैंकड़ों लोग सोमवार को वार्ता के लिए प्राधिकरण की ओर कूच करेंगे।
नाराज किसानों ने रविवार को सोरखा बारातघर में पंचायत की। पुलिस प्रशासन ने पंचायत स्थल को छावनी में बदल दिया। दोपहर दो बजे तक किसानों को समझाने में पुलिस अधिकारी लगे रहे। भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने चेतावनी दी कि प्राधिकरण में अधिकारियों संग वार्ता सफल नहीं हुई तो सैंकड़ों किसानों के साथ मुख्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
संगठन ने सुबह 11 बजे सेक्टर-113 थाने पहुंचकर मांगे न मानने तक घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था। सूचना पर पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा एजेंसी सक्रिय हो गईं। किसानों की रणनीति जानकर उन्हें गांव में रोकने की योजना बनाई गई।
सुबह दस बजे से बारातघर के पास थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा, सेक्टर-20 थाना प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ला, पीएसी के जवान समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया। किसानाें ने बारातघर में ही पंचायत शुरू कर दी।
अध्यक्षता भूलेराम यादव और संचालन जतन यादव ने किया। उन्होंने कहा कि गांव में कई खसरों की जमीन पर धार्मिक आयाेजन स्थल बन चुके हैं। अधिकारियों ने उनका नक्शा पास किया है। यदि नहीं, तो प्रतिष्ठान अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं। किसानों को मकान बनाने से रोका जाता है।
