कनीय अभियंता तीन माह के लिए सेवा से वंचित

कनीय अभियंता तीन माह के लिए सेवा से वंचित

Noida:  प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने बृहस्पतिवार को वर्क सर्किल-तीन के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही मिलने पर फील्ड सुपरवाइजर को छह माह और अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह को तीन माह के लिए सेवा से वंचित कर दिया। इसके अलावा प्रबंधक प्रभांबू प्रसाद सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के नीचे सीवर ओवरफ्लो पर नाराजगी जाहिर की। उक्त स्थल का उप महाप्रबंधक (जल) ने जलखंड-तृतीय के वरिष्ठ प्रबंधक के साथ निरीक्षण किया। कार्य में लापरवाही मिलने पर फील्ड सुपरवाइजर के अलावा अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह को 6 माह और तीन माह के लिए सेवा से वंचित कर दिया गया। वहीं, प्रबंधक प्रभांबू प्रसाद सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।

सेक्टर-51 से 52 होशियारपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर कई अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं, इससे यातायात अवरूद्ध हो रहा है और जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में सीईओ ने कार्यों के प्रति उदासीनता के लिए क्षेत्र के वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। डीजीएम (सिविल) को पुलिस विभाग की मदद से अवैध टैक्सी स्टैंड को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही टैक्सी स्टैंड का संचालन रोकने के लिए निर्देश दिए।

रेस्तरां से उत्सर्जित अवशिष्ट का निस्तारण बेहतर ढंग से नहीं करने पर प्राधिकरण ने हीरा स्वीट्स पर पांच लाख का जुर्माना लगाया। इसके अलावा सेक्टर-71 अंडरपास से सेक्टर-51 की तरफ बने फुटपाथ की स्थिति खराब मिली। सेंट्रल वर्ज का जगह-जगह से पेंट उखड़ा मिला। सीईओ ने तुरंत इसकी मरम्मत और पेंटिंग कराने को कहा।

फील्ड सुपरवाइजर और अवर अभियंता को सेवा से किया वंचित फील्ड सुपरवाइजर और अवर अभियंता को छह और तीन माह के लिए किया सेवा से वंचित निरीक्षण के दौरान सीवर ओवर फ्लो होने और अवैध टैक्सी स्टैंड की वजह से होने वाली परेशानी देख सीईओ हुए नाराज