पूरे देश में नोएडा की तर्ज पर शौचालय व्यवस्था चाहती है भारत सरकार,जल्द ....

पूरे देश में नोएडा की तर्ज पर शौचालय व्यवस्था चाहती है भारत सरकार,जल्द ....

नोएडा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के जरिये जिस प्रकार से नोएडा में 316 शौचालय का जाल बिछाया गया है। इस जाल को बिछाने में प्राधिकरण का एक रुपये नहीं खर्च हुआ और न ही  इस्तेमाल करने वालों से एक रुपया लिया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को हाेने वाली वर्कशाप में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नोएडा के शौचालय पर तैयार पीपीटी के माध्यम से होने वाले प्रस्तुतीकरण से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। यह नोएडा प्राधिकरण के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है जब आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से किसी योजना पर विश्वास दिखा कर रोल मॉडल बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया गया है।

ऐसे मॉडल का विस्तार पूरे देश में होना चाहिए। यह भारत सरकार का आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय चाहता है। इसलिए स्वच्छ भारत मिशन की संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक रूपा मिश्रा ने नोएडा प्राधिकरण से आग्रह किया है कि वह शहर में बिछाए गए शौचालय के जाल को लेकर एक आदर्श प्रस्तुतीकरण तैयार कर देश भर के नगर निगम व प्राधिकरण प्रतिनिधियों के समक्ष रखें, जिससे वह इस मॉडल को अपनाने की दिशा में बढ़े। देश में स्वच्छता को बल मिल सके।