गाजियाबाद में अवैध जल दोहन करने वाले 17 फर्मों को सील करने के निर्देश दीया गया
Ghaziabad: जिले में अवैध जल दोहन करने वाले 17 फर्मों को सील करने के निर्देश दिए गए। बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में बिना अनुमति प्राप्त किये अवैध रूप से भूजल दोहन कर रहे ग्लोबल ऑटो सर्विस सेंटर, फेयरडील व्हील. शिवाय आरओ प्लांट, सुनील अवस्थी आरओ प्लांट सहित 17 फर्म को सील करने के निर्देश दिए।
बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के कूप पंजीकरण के 12 आवेदनों पर विचार किया गया। जिसमें से एमएसएमई श्रेणी के आठ एनओसी स्वीकृत और चार आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। एनओसी के लिए और उसके नवीनीकरण के लिए 34 आवेदन आए थे जिसमें से चार आवेदन अस्वीकृत और 30 आवेदन स्वीकृत किए गए। इस दौरान सीडीओ अभिनव गोपाल, लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता हरिओम, सहायक आयुक्त उद्योग राजेंद्र कुमार, सहायक पर्यावरण अभियंता संतोष कुमार, भूगर्भ जल विभाग की सहायक अभियंता अंकिता राय, डिप्टी रेंजर संजय कुमार, सहायक अभियंता रामदत्त, विषय विशेषज्ञ, नामित सदस्य आकाश वशिष्ठ मौजूद रहे।