बेटे के मोह में पिता ने किया गुनाह, 2016 में किशोरी से लड़के ने दुष्कर्म के बाद कर दी थी हत्या
Noida: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में किशोरी से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक को बचाने के लिए उसके पिता ने एक स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ मिलीभगत कर कथित तौर पर उसका फर्जी ‘स्थानांतरण प्रमाणपत्र’ (टीसी) बनवाकर उसे नाबालिग दर्शा दिया। पुलिस ने कहा कि जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा होने पर आरोपी के पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रधानाचार्य फरार है। पुलिस प्रधानाचार्य की तलाश में जुटी है।
पीड़ित पक्ष के द्वारा किशोर बोर्ड न्यायालय को सही तथ्यों से अवगत कराया गया है। इसके बाद थाना फेस-2 में आरोपी के पिता और प्रधानाचार्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2016 में थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में एक किशोरी से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि युवक के पिता मोहनलाल ने कानपुर देहात क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य नाथूराम से साठगांठ करके उसकी फर्जी टीसी बनवा ली, जिसमें उसकी उम्र कम दिखाई गई थी। यह बताया गया कि घटना के समय वह नाबालिग था। इस बात को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उसे बाल सुधार गृह फेस-2 में भेज दिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी के परिजनों ने किशोर न्यायालय बोर्ड के समक्ष सही दस्तावेज प्रस्तुत किया। इसके बाद जांच में पाया गया कि आरोपी के पिता ने उसे नाबालिग घोषित कराने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी) की शिकायत पर थाना फे-2 में नौ अक्टूबर,2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सोमवार को थाना फेस-2 पुलिस ने मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रधानाचार्य नाथूराम फरार है।