भीषण गर्मी में हुए बेहोश, अस्पताल में दो लोगों ने तोड़ा दम
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा समेत कई राज्यों भीषण गर्मी का कहर जारी है, अब यह गर्मी लोगों की जान की दुश्मन भी बनती जा रही है। दरअसल नोएडा में गर्मी के कारण दो लोग बेहोशी की हालत में मिले है। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के वक्त दोनों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि इस मामले में नोएडा पुलिस ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव के पास 27 मई की सुबह को छोटू उर्फ सूरजमल पुत्र गब्बर सिंह (35 वर्ष) मूल निवासी जनपद बुलंदशहर बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन पर भी 27 मई की सुबह को एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब (50 वर्ष) थी, वह मूर्छित अवस्था में सडक़ किनारे मिला। राहगीर उमेश सिंह ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम की बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में रहने वाले रामकिशोर (44 वर्ष) की बीती रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र में रहने वाले धर्म सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में रहने वाले हरि प्रीत सिंह (35 वर्ष) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले संजय (47 वर्ष) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।