नवरात्र में बाजार से व्रत का सामान लेते वक्त रहिए सावधान, नमकीन के पैकेट में निकला मरा हुआ मेंढक

नवरात्र में बाजार से व्रत का सामान लेते वक्त रहिए सावधान, नमकीन के पैकेट में निकला मरा हुआ मेंढक

Noida: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने नवरात्र में व्रत के चलते एक दुकान से व्रत की नमकीन का पैकेट खरीदा, लेकिन उसमें मरा हुआ मेंढक निकला। इस घटना की फोटो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने इस मामले में तत्काल एक्शन की मांग की है। वहीं जिस कंपनी की ओर से व्रत की नमकीन बनाई गई, उसको तत्काल सील करवाने और मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। यह पूरा नोएडा का है।

जानकारी के मुताबिक, हाईटेक सिटी नोएडा में रहने वाली एक महिला ने नवरात्र में व्रत के चलते नमकीन का पैकेट खरीदा। महिला ने व्रत रखा था, उसको भूख लगी तो मार्केट से व्रत की नमकीन लेने चली गई। जब महिला ने नमकीन का पैकेट खोला तो वह हैरान हो गई। महिला ने पैकेट के अंदर मरा हुआ मेंढक देख चौंक गई। महिला ने लोगों को जागरूक करने के लिए नमकीन का पैकेट और उसके अंदर मरे हुए मेंढक की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। इस पर अब लोग खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

  

अभी नवरात्र का त्योहार चल रहा है। हिंदू धर्म में नवरात्र के 9 दिन काफी पवित्र माने जाते हैं। इन 9 दिनों तक हर घर में पूजा-पाठ होती है। नॉन वेज तो दूर की बात, लोग लहसुन-प्याज भी नहीं खाते हैं। दिन-रात हर घर में देवी मां के भजन होते हैं। महिलाएं 9 दिनों तक खासतौर पर रोजाना घर में सफाई करती हैं। घर के अधिकतर सदस्य नवरात्रि के दिनों में व्रत रखते हैं। इन 9 दिनों तक शुद्ध शाकाहारी और स्वच्छ भोजन खाया जाता है।