बिना स्टिकर लगी कार की एंट्री को लेकर हुआ विवाद मे युवक युवती संग गार्ड की मारपीट

बिना स्टिकर लगी कार की एंट्री को लेकर हुआ विवाद मे युवक युवती संग गार्ड की मारपीट

Noida: नोएडा सेक्टर 137 की पारस टिएरा सोसायटी में बुधवार देर रात बिना स्टिकर लगी कार की एंट्री को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कहासुनी के बाद सिक्यॉरिटी गार्ड ने कार सवार युवक-युवती से मारपीट की। मारपीट का विडियो भी वायरल हो रहा है। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने युवक के सिर पर डंडे से वार किया। एक महिला सुरक्षाकर्मी ने भी इनके साथ हाथापाई की। कार में मौजूद एक अन्य युवती ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के गेट पर पहुंचने से पहले मारपीट करने वाले गार्ड वहां से भाग गए।

पुलिस ने पूछताछ के बाद केस दर्ज कर 4 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज तो किया लेकिन आरोपी सुरक्षाकर्मियों पर महज शांतिभंग की कार्रवाई की गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मेडिकल के दौरान युवक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं है।

सोसायटी के निवासियों ने बुधवार देर रात हुई मारपीट की घटना को सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी बताया। बताया जा रहा है कि देर रात करीब 1 बजे सोसायटी में एंट्री कर रही बिना स्टिकर लगी एक कार को सिक्यॉरिटी गार्ड ने रोक दिया। कार से युवक और युवती उतरे। सुरक्षाकर्मी और युवक-युवती में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। एक महिला सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंची। कुछ ही देर में पीछे से एक सुरक्षाकर्मियों के साथ मौजूद एक और युवक वहां पहुंचा। वे लोग कार सवार युवक साथ हाथापाई करने लगे। इसी बीच कार सवार युवक के पीछे खड़े गार्ड ने डंडे से वार कर दिया। इसके बाद कुछ और गार्ड वहां आकर मारपीट करने लगे। कार से एक और युवती उतरी और मारपीट के दौरान ही उसने पुलिस को कॉल किया।

कुछ देर में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के गेट से एंट्री करते ही मारपीट करने वाले वाले गार्ड वहां से भाग गए। युवक और युवतियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मारपीट के आरोप में 4 सुरक्षाकर्मी मनीष कुमार, नरेश वर्मा, राकेश प्रधान और गोपाल को गिरफ्तार किया। आरोपी गार्डों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पारस टिएरा सोसायटी में सुरक्षाकर्मी कार सवार युवक और युवती से पहले भी बदतमीजी कर चुके थे। सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगों के साथ बदतमीजी की थी। पुलिस ने इस मामले में दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय निवासियों ने इसको सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी बताया है। गार्ड की मारपीट का शिकार हुए कविश अरोरा सोसायटी में किरायेदार हैं। वह देर रात अपनी दोस्तों के साथ सोसायटी में एंट्री कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की।