नोएडा में पुणे जैसा हादसा, तेज रफ्तार ऑडी कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
Noida: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी पुणे जैसा तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने आकाशवाणी से रिटायर्डकर्मी को टक्कर मार दी। इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ शिकायत दी है।
कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कंचनजंगा मार्केट के पास तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ऑडी कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में उछलते हुए करीब दस मीटर दूर जाकर गिरा। सेक्टर-53 निवासी प्रदीप कुमार साह ने पुलिस शिकायत दी है। इसमें कहा है कि वर्तमान में वह परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं। उनके पिता जनक देव रोजाना की तरह रविवार सुबह साढ़े पांच बजे टहलने के लिए निकले थे। वह टहलने के बाद अक्सर दूध लेकर घर आते थे।
जब वह कंचनजंगा मार्केट स्थित मदर डेयरी से दूध लेकर काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें खोजना शुरू किया। इसी दौरान प्रदीप ने देखा कि उनके पिता कंचनजंगा मार्केट में ही सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि एक अज्ञात वाहन का चालक जनक देव को टक्कर मारकर भाग गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति पैदल जा रहे हैं। थोड़ी ही देर बाद एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑडी कार बुजुर्ग की ओर आते हुए दिखाई देती है। देखते ही देखते कार चालक सामने आ रहे बुजुर्ग को टक्कर मार देता है।
बुजुर्ग व्यक्ति कुछ समय तक हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरते हुए दिखाई देते नजर आ रहे हैं। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो जाती है। सिर के बल गिरने से बुजुर्ग ने तुरंत ही दम तोड़ दिया। घटना का वीडियो वहां आसपास स्थित दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत सुबह करीब 6:30 बजे जनक देव साह निवासी ग्राम गिझौड़ नीयर प्राइमरी स्कूल सेक्टर-53 गौतमबुद्ध नगर को एक अज्ञात सफेद कार ने तेजी और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था। जिनकी मौके पर मृत्यु हो गई थी। थाना सेक्टर-24 पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है।