सलारपुर में चला “बाबा का बुल्डोजर”, 21 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध निर्माण

सलारपुर में चला “बाबा का बुल्डोजर”, 21 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध निर्माण

Noida: नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम सलारपुर में अवैैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर एक्शन लिया है। “बाबा के बुल्डोजर” ने नोएडा के ग्राम सलारपुर में लगभग 21 करोड़ की बेशकीमत जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के सीईओ(CEO) डॉ. लोकेश एम ने चेतावनी दी है कि नोएडा की अधिसूचित भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न किया जाए।

नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक सिविल विजय रावल ने बताया कि ग्राम सलारपुर  क्षेत्र में नोएडा की अधिसूचित भूमि खसरा संख्या 583 पर बिजेंद्र भड़ाना निवासी सलारपुर द्वारा लगभग 2100.00 वर्ग मीटर भूमि पर बाउंड्रीवाल कर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे वर्क सर्किल व प्राधिकरण पुलिस द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के बाद लगभग 2100.00 वर्गमीटर भूमि को क़ब्ज़ा मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 21 करोड़ रूपये है। श्री रावल ने बताया कि नोएडा में प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि पर अतिक्रमण न होने पाए। प्राधिकरण ने यह भूमि विकास योजनाओं के लिए अधिसूचित की है।