ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कवि सम्मेलन: वीररस से लेकर श्रृंगार तक, कवियों ने बांधा समां

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कवि सम्मेलन: वीररस से लेकर श्रृंगार तक, कवियों ने बांधा समां

स्वतंत्रता दिवस पर कवियों ने भरी हुंकार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गूँजा ‘स्वतंत्र भारत उत्सव’

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट  रोजा जलालपुर  के  स्कूल के सभागार में देशभक्ति की कविताओं से गूंज उठा। अवसर था श्री आदर्श रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘स्वतंत्र भारत उत्सव – कवि सम्मेलन’ का, जिसमें देशभर से आए कवियों ने मंच पर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा (शिक्षक एमएलसी मेरठ–सहारनपुर, भाजपा), श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल (राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा), श्री अभिषेक शर्मा (जिलाध्यक्ष भाजपा, गौतमबुद्ध नगर), श्री सतेन्द्र नागर (जिला उपाध्यक्ष भाजपा) समाजसेवी यशवीर नागर मौजूद रहे।

दीप प्रज्वलन के बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई और देखते ही देखते सभागार खचाखच भर गया। कवयित्री पल्लवी त्रिपाठी (नोएडा – सूत्रधार/संचालक) ने पूरे कार्यक्रम को रोचक अंदाज में आगे बढ़ाया। इस दौरान डॉ. भारद्वाज अश्क (फरीदाबाद – अध्यक्षता), डॉ. ज्योति उपाध्याय (गाजियाबाद – श्रृंगार), जितेंद्र जीत (दिल्ली – गीतकार), प्रदीप मायूस (शामली – वीररस) और प्रीतम सिंह (शामली – वीररस) ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ किए। उनकी ओजपूर्ण कविताओं पर श्रोता तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजते रहे।

श्री आदर्श रामलीला सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों का आभार जताया। कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में पप्पू पाण्डेय, सचिन कुमार, शम्भूनाथ सिंह, धर्मवीर शर्मा, अमरकांत झा, मनोज दास, रामप्रसाद चौहान, राकेश विश्वकर्मा, परस राम, परशुराम सिंह, रंजीत कनोजिया, रजनी ठाकुर, महेश फौजी, भानु प्रताप, शांतनु कुमार, क्षितिज गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, नारायण गुप्ता, कृष्णा शुक्ला और राहुल शर्मा का विशेष योगदान रहा।

अंत में अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता ने घोषणा की कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हैबतपुर में भव्य रामलीला का आयोजन होगा और साथ ही अक्टूबर में एक बार फिर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कराया जाएगा।