. प्रो वॉलीबॉल लीग: लीग मुकाबले खत्म, रविवार से क्वालिफायर और एलिमिनेटर की जंग

प्रो वॉलीबॉल लीग : लीग मुकाबले समाप्त, रविवार से होगी क्वालिफायर और एलिमिनेटर की जंग
दसवें दिन के मुकाबलों में मुजफ्फरनगर लायंस और गोरखपुर जाएंट्स को मिली जीत
ग्रेटर नोएडा।शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का लीग चरण समाप्त हो गया। शनिवार को खेले गए दसवें दिन के मुकाबलों में मुजफ्फरनगर लायंस और गोरखपुर जाएंट्स ने अपने-अपने मैच शानदार अंदाज में जीतकर प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों की तस्वीर साफ कर दी।
पहले मुकाबले में मुजफ्फरनगर लायंस ने लखनऊ टाइगर्स को 3-0 से मात दी। लायंस ने मैच के तीनों सेट 21-17, 21-15 और 21-19 से जीतते हुए एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम किया। दूसरी ओर, दिन के दूसरे मैच में गोरखपुर जाएंट्स ने दमदार खेल दिखाया और नोएडा थंडर्स को सीधे सेटों में हराया। गोरखपुर की टीम ने लगातार तीनों सेट 21-20, 21-16 और 21-15 से जीतते हुए मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया।
सात अगस्त से शुरू हुई लीग में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। पिछले दस दिनों में खेले गए 20 मुकाबलों के बाद मुजफ्फरनगर लायंस, मथुरा योद्धास, गोरखपुर जाएंट्स और नोएडा थंडर्स शीर्ष चार स्थानों पर रहीं और अब ये टीमें प्ले-ऑफ में भिड़ेंगी। वहीं मुरादाबाद बुल्स, काशी वारियर्स, लखनऊ टाइगर्स और अयोध्या सुपरकिंग्स का सफर लीग चरण के साथ ही समाप्त हो गया।
रविवार 17 अगस्त को पहला क्वालिफायर मुकाबला मुजफ्फरनगर लायंस और मथुरा योद्धास के बीच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 3:30 बजे से होगी।