IHE 2025: ग्रेटर नोएडा में भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का भव्य आगाज़

IHE 2025: ग्रेटर नोएडा में भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का भव्य आगाज़

IHE 2025: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का ग्रेटर नोएडा में भव्य शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा, 3 अगस्त 2025 I हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की अग्रणी प्रदर्शनी इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (IHE 2025) का 8वां संस्करण आज ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में भव्य रूप से आरंभ हुआ। यह आयोजन 3 से 6 अगस्त तक चलेगा।

उद्घाटन समारोह में हॉस्पिटैलिटी उद्योग से जुड़े देश-विदेश के विशेषज्ञ, ब्रांड्स, नीति निर्माता व प्रोफेशनल्स बड़ी संख्या में शामिल हुए। IHE 2025 में 1000 से अधिक ब्रांड्स और 260 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं, जबकि 26,000 से अधिक विज़िटर्स के पहुंचने की संभावना है।

मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड ने कहा कि IHE अब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो भारतीय हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की क्षमताओं को वैश्विक मंच देता है।

इस अवसर पर श्री रित्विक खरे (Elevas), श्री हरि दादू (अध्यक्ष, IHE), श्री हेमंत सूद (IIID), सुश्री सीमा श्रीवास्तव (ITME) सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं। सभी वक्ताओं ने IHE की भूमिका को "नवाचार, डिज़ाइन और साझेदारी" को बढ़ावा देने वाला बताया।

प्रदर्शनी की प्रमुख विशेषताएँ:

हॉस्पिटैलिटी, F&B, क्लीनिंग, किचन इक्विपमेंट्स, डिज़ाइन, वेलनेस और टेक्नोलॉजी सहित कई श्रेणियों में प्रदर्शन

Master Bakers Challenge India 2025, Junior Pastry Indian Cup, Housekeepers Conclave 3.0, और Campus2Startup 1.0 जैसे विशेष कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि, जिससे B2B नेटवर्किंग और वैश्विक साझेदारियों को बढ़ावा

लाइव डेमो, प्रोडक्ट लॉन्च, विशेषज्ञ सत्र और इनोवेशन अवार्ड्स का आयोजन

IHE 2025 अब भारत में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए सबसे बड़ा व्यापारिक और नवाचार मंच बन चुका है, जो पारंपरिक कौशल और आधुनिक मांगों के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य कर रहा