नोएडा के याकूबपुर की सड़क बनी तलाब, ग्रामीण प्रधिकारण से नाराज
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को अत्याधुनिक शहर और स्वच्छता में नम्बर-1 रैकिंग पर लाने के प्रयास ग्रामीण इलाकों के लिए अभिशाप बन गए है। नोएडा के गांव में रहने वाले ग्रामीण जलभराव, गंदगी तथा अन्य कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन दिनों नोएडा के गांव बदहाल स्थिति है। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी चुनाव का बहाना बनाकर गांव के विकास कार्यों से किनारा कर रहे हैं।
नोएडा के सेक्टर-86 में स्थित याकूबपुर गांव आज ऐसी ही बदहाली का सामना कर रहा है। याकूबपुर गांव के रहने वाले महेश भाटी ने बताया कि गांव के मुख्य रास्तों पर गंदा पानी बह रहा है। गांव में नालियों की सफाई नहीं हुई है। नियमित साफ-सफाई न होने के कारण ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दूर्भर हो गया है। ग्रामीणों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गांव में अधिकतर रास्तों की हालत ऐसी ही है। गांव के मुख्य रास्ते तालाब बनते जा रहे हैं। सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित रोग तथा दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। महेश भाटी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से गांव में फैली गंदगी की शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक प्राधिकरण ने इस शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया है।