"प्रो वॉलीबॉल लीग की ट्रॉफी लॉन्च, 8 टीमें होंगी शामिल"

"प्रो वॉलीबॉल लीग की ट्रॉफी लॉन्च, 8 टीमें होंगी शामिल"

खेल मंत्री ने किया उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग की ट्रॉफी और जर्सी लॉन्च, देशभर से होंगे खिलाड़ी शामिल

नोएडा।देश में पहली बार होने जा रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निजी होटल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में इस लीग की ट्रॉफी और खिलाड़ियों की जर्सी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव शामिल हुए। उनके साथ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबिता चौहान और सदस्य रितु शाही भी मौजूद रहीं।

लीग के फाउंडर कुलवंत बालियान ने जानकारी दी कि यह लीग देशभर के वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगी। खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया भी आज से शुरू कर दी गई है।

मुख्य अतिथि खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम कर रहे हैं। यह लीग वॉलीबॉल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर देगी।

5 अगस्त से शुरू होगी वॉलीबॉल लीग, 8 टीमें लेंगी हिस्सा

लीग ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि लीग की शुरुआत 5 अगस्त से होगी, जिसमें कुल 8 टीमें शामिल होंगी:

1. लखनऊ टाइगर्स

2. गोरखपुर जॉइंट्स

3. नोएडा थंडर्स

4. मथुरा योद्धाज

5. अयोध्या सुपरकिंग्स

6. मुरादाबाद बुल्स

7. काशी वॉरियर्स

8. मुजफ्फरनगर लायंस

इन टीमों में देश के अलग-अलग राज्यों के वॉलीबॉल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रत्येक टीम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल होंगे। विजेता टीम को 21 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 11 लाख रुपये नकद इनाम दिया जाएगा।

नोएडा इंडोर स्टेडियम में होंगे सभी मैच

प्रो वॉलीबॉल लीग के सीईओ विश्वास बंसल ने बताया कि सभी मुकाबले नोएडा सेक्टर-21A स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। लीग के मैचों का सीधा प्रसारण विभिन्न स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा।

कार्यक्रम में सभी टीमों के ओनर्स और देशभर से आए खिलाड़ी भी मौजूद रहे।