ब्याज के 400 रुपये नहीं देने पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
Ghaziabad: खोड़ा थाना क्षेत्र के नेहरू गार्डन निवासी दिनेश मिश्रा की पीठ में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद ट्रांस हिंडन क्षेत्र की पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में भूरा उर्फ शाहिद कुरैशी ने बताया कि 2 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर दिनेश मिश्रा उसकी दुकान पर उससे ब्याज का बकाया 400 रुपये लेने आया था। दिनेश ने भूरा शाहिद कुरैशी को थप्पड़ मार दिया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर दिनेश की छुरे घोंपकर हत्या कर दी।
प्रॉपर्टी डीलर दिनेश मिश्रा की गुरुवार को मुर्गा जबह करने वाले छुरे से हत्या कर दी गई थीं इस मामले में खोड़ा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भूरा उर्फ शाहिद कुरैशी एवं मदन बताया है। पुलिस पूछताछ में भूरा ने बताया कि कुछ दिन पहले खोड़ा के नेहरू गार्डन निवासी दिनेश मिश्रा से उन्होंने 2000 रुपये उधार लिए थे। उसने 2000 रुपये वापस कर दिए और ब्याज के 600 रह गए थे। जिनमें से 200 रुपये दे दिए। बाकी 400 रुपये का तकादा करने के लिए वह 2 दिन पहले वह उसकी दुकान में आया था। रुपए न मिलने पर दिनेश मिश्रा ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस थप्पड़ का बदला लेने के लिए भूरा अपने साथी मदन के साथ मिलकर दिनेश की हत्या का प्लान बनाया। मदन घर के बाहर चौकसी करने लगा, जबकि भूरा दिनेश मिश्रा के घर के अंदर चला गया और मुर्गा काटने वाले छुरे से दिनेश मिश्रा की पीठ पर जोरदार वार कर दिया। भूरा ने दिनेश को उसी के कमरे में गिराकर बाहर से कुंडी लगा दी और दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग किया गया छुरा भी बरामद कर लिया है।