शादी में DJ वाले बाबू ने बढ़ाया बेस तो हो गई FIR
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में शादी समारोह में डीजे वाले ने बेस बढ़ाया तो कुछ मकानों में दरारें आ गईं और एक मकान के लेंटर का प्लास्टर टूटकर गिर गया। घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। इसके चलते बड़ा हादसा बच गया। मामले में मकान स्वामी ने दो लोगों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुक्रवार को सीकरी कलां गांव के रहने वाले फारूक के बेटे अजीम का निकाह था। उन्होंने मेरठ के परतापुर स्थित काशीराम नगर के राहुल का डीजे बुक किया। शाम को ट्रक में रखा डीजे गांव पहुंचा। इसमें पांच-छह कालम, एंप्लीफायर आदि सामान था। साथ में एक जेनरेटर चल रहा था, जिससे प्रदूषण हो रहा था। डीजे में बेस बढ़ाकर गाने चलाए जा रहे थे। लोग घरों से बाहर निकलकर समारोह देख रहे थे।
इस बीच बेस अधिक होने के कारण एक मकान की छत से प्लास्टर टूटकर गिर गया। चार मकानों में हल्की दरारें भी आ गईं। यह देख मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि में फारूक और डीजे संचालक राहुल के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।