फोटो और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी फर्म बनाने का आरोप
Ghaziabad: गाजियाबाद कचहरी मेंप्रैक्टि स करनेवालेअधिवक्ता नेपिता-पुत्र पर उनके फोटो और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर
फर्जी फर्मबनानेका आरोप लगाया है। इस संबंध मेंअधिवक्ता नेकोर्ट के आदेश पर कविनगर थानेमेंकेस दर्जकराया है।
पुलिस का कहना हैकि जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद कचहरी मेंप्रेक्टि स करनेवालेराजीव शर्मानेदर्जकराई रिपोर्ट मेंकहा हैकि वह करीब 15 वर्षों सेविधि व्यवसाय
कर रहेहैं। मुकदमेके संबंध मेंसंजयनगर सेक्टर-23 निवासी नरेश का उनके पास आना-जाना था। आरोप हैकि नरेश नेउनके
चैंबर सेउनके फोटो और पर्सचोरी कर लिए थे। इस संबंध मेंउन्होंनेनौ जुलाई 2018 को कविनगर थानेमेंसूचना दी थी।
राजीव शर्माका कहना हैकि जीएसटी चोरी और फर्जी फर्मबनानेके आरोप मेंनरेश व्ष 2021 मेंजेल चला गया था। बाद में
पता चला कि आरोपियों नेउनके फोटो और दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी फर्मबना लीं और जीएसटी चोरी की। इस
फर्जीवाड़े मेंनरेश का पिता नेत्रपाल भी शामिल है। अधिवक्ता का आरोप हैकि पुलिस मेंशिकायत देनेपर भी कोई कार्रवाई
नहीं हुई, जिसके चलतेउन्हेंकोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना हैकि कोर्ट के आदेश
पर नरेश और उनके पिता नेत्रपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्जकर मामलेकी जांच शुरू कर दी गई है।