गर्लफ्रेंड की हत्या करने के लिए पत्नी के साथ बनाई योजना, स्कॉर्पियो से रौंद कर मार डाला, नोएडा में दंपती गिरफ्तार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दुर्घटना का रूप देकर महिला पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी दंपत्ति ने योजना से दुर्घटना का रूप देकर वारदात को अंजाम दिया था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की और आरोपियों की रची साजिश सामने ले आए।
पुलिस ने बताया कि मृतका काजल चौहान आरोपी शिव पांडे के साथ एक साल से पति-पत्नी की तरह संबंध में थी। काजल ग्रेटर नोएडा में रह रही थी। आरोपी शिव पांडे पहले से ही शादीशुदा था, लेकिन उसने यह सच्चाई काजल से छुपा कर रखी थी। इन दोनों के रिश्ते के बारे में जब उसकी पत्नी प्रतिमा को पता चली तो दोनों महिलाओं के बीच विवाद बढ़ गया। काजल ने इस दौरान शिव पांडे से उसकी प्रॉपर्टी और स्कॉर्पियो कार में हिस्सा मांगना शुरू कर दिया।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि जायदाद में हिस्सा मांगने की बात जब पत्नी प्रतिमा को पता चली तो दोनों ने मिलकर काजल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों ने शातिर तरीके से हत्या की साजिश रच डाली। शिव पांडे ने 16 जनवरी 2025 को काजल को ग्रेटर नोएडा स्थित तुगलपुर बुलाया। यहां वह अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ स्कॉर्पियो कार में पहुंचा। पहले से रची योजना के अनुसार उसने काजल पर तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो कार चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने आगे बताया कि 18 जनवरी को काजल की मां ने थाना नॉलेज पार्क में अज्ञात कार चालक के खिलाफ बेटी की मौत की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब इस पूरे मामले की तहकीकात की तो सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों से शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार और काजल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया।