जेपी इन्फ्राटेक के बायर्स के लिए खुशखबरी, इन 4 प्रोजेक्ट्स में एक साल में मिलेगा घर, प्रोग्रेस रिपोर्ट जानिए

जेपी इन्फ्राटेक के बायर्स के लिए खुशखबरी, इन 4 प्रोजेक्ट्स में एक साल में मिलेगा घर, प्रोग्रेस रिपोर्ट जानिए

Greater Noida: जेपी इन्फ्राटेक को सुरक्षा कंपनी की ओर से टेकओवर किए जाने के बाद अब जेपी इन्फ्राटेक में फंसे 17 हजार बायर्स को घर मिलने की उम्मीद जग गई है। इनमें से करीब 800 बायर्स को तो दिसंबर में ही फ्लैट का पजेशन लेने के लिए ऑफर लेटर जारी किया गया है। वहीं, चार प्रोजेक्टों के बायर्स को अगले एक साल यानी 2025 में फ्लैट पर कब्जा देने की कवायद शुरू हो गई है।

इन सभी प्रोजेक्टों में काम शुरू कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है और कुछ में तेजी से काम भी चल रहा है, जिन 800 बायर्स को दिसंबर में ऑफर लेटर जारी किया गया है, उनके फ्लैट इसलिए जल्दी तैयार हो गए, क्योंकि उनमें केवल फिनिशिंग का काम बचा हुआ है।

इस समय भी करीब 1000 से ज्यादा फ्लैट ऐसे हैं, जिनमें फिनिशिंग का काम चल रहा है। जल्द ही इनका काम पूरा होने के बाद संबंधित अथॉरिटी से ओसी लेने के लिए एजेंसी की ओर से आवेदन किया जाएगा।

महाभारत के 10 सबसे अधिक शक्तिशाली योद्धा

कॉसमॉस प्रोजेक्ट के 7 टावर में इसी साल पजेशन दिया जाएगा, जिसमें कि अक्टबूर तक कंप्लीट करने का टारगेट रखा गया है।

केंसिग्टन बुलेवर्ड में 8 टावर तैयार किए जाने हैं। इनमें भी अक्टूबर तक सिविल संबंधी सारे काम पूरे कराए जाने हैं।

पेबल कोर्ट प्रोजेक्ट में 4 टावर तैयार किए जाने हैं। इसमें मई-जून तक सिविल संबंधी सारे काम पूरे किए जाने हैं।

कासा आइसलेस प्रोजेक्ट में 10 टावर तैयार किए जाने हैं। इसके लिए दिसंबर 2025 तक काम पूरा किए जाने का टारगेट रखा गया है।

ऑरचर्ड प्रोजेक्ट को 30 माह में पूरा करने की डेडलाइन है। क्यूब प्रोजेक्ट के पूरे होने में करीब डेढ़ से पौने 2 साल का वक्त लगेगा। वहीं, गार्डन आइसलेस प्रोजेक्ट के पूरा होने में भी दो से ढाई साल का वक्त लगने का लक्ष्य रखा गया है।