नोएडा में रास्ता मांगने पर हुआ विवाद, दो युवकों को सड़क पर लिटाकर मारी गोली!

नोएडा में रास्ता मांगने पर हुआ विवाद, दो युवकों को सड़क पर लिटाकर मारी गोली!

Noida: एसीपी फर्स्ट सेंट्रल नोएडा राजीव गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे यह वारदात हुई। इसमें रोहित और ध्रुव नाम के युवक घायल हुए हैं। मामले में मुन्ना यादव की तरफ से शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर ममूरा के रहने वाले आजाद उर्फ अनुम बैंसला और उसके साथियों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों के अनुसार, रोहित को दो गोली लगी हैं और उसका ऑपरेशन हुआ है।

रोहित के चचेरे भाई पिंटू यादव ने बताया कि उनके भाई का एक पैर पहले से खराब है। वह प्राइवेट कंपनी की तरफ से कूड़ा उठाने का काम करता है। बुधवार को भी इसी काम के लिए अपनी टीम के साथ गया था। उसके साथ मशीन ऑपरेटर ध्रुव, बबलू और विकास थे। कूड़ा उठाने के बाद वह छोटी जेसीबी लेकर जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने अपनी कार रास्ते में खड़ी थी। जब रोहित और उनके दोस्तों ने कार हटाने को कहा तो अनुम ने कार हटा दी, लेकिन इसके बाद अनुम के साथियों ने रोहित के साथ अभद्रता शुरू कर दी। कुछ ही देर में अनुम ने अपने साथियों को बुलाया और सभी ने मिलकर पिस्टल की बट से हमला किया।

रोहित के भाई ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट के बाद अपने साथियों की मदद से रोहित और ध्रुव दोनों को जमीन पर लिटा दिया। उनके साथी दोनों को पकड़े हुए थे। इस दौरान आरोपी ने पैर से सटाकर दोनों को गोली मारी और बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि रोहित का एक पैर पहले से खराब था। अब उसके दूसरे पैर में गोली लगी है। ऑपरेशन के बाद उसमें प्लेट डाली गई है, जिससे आगे वाले कुछ दिनों तक वह ठीक से चल नहीं पाएगा। रोहित की उम्र करीब 26 साल है और उसका 5 साल का एक बेटा भी है 

परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी इलाके में अक्सर दबंगई करता है। उस दिन भी वह सड़क पर नशे की हालत में था। जब यह विवाद हुआ तो उसने जानबूझकर अपने साथियों की मदद से पहले मारपीट की और फिर रोहित के सही वाले पैर में गोली मारी। पुलिस इसमें सभी फैक्ट्स को चेक कर रही है।