विद्युत विभाग के उत्पीड़न से परेशान उद्यमी

विद्युत विभाग के उत्पीड़न से परेशान उद्यमी

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा विद्युत विभाग के उत्पीडऩ से शहर के उद्यमी परेशान हैं। उद्यमियों का आरोप है कि विद्युत विभाग एडवांस बिल भेजकर धनराशि जमा करने का दबाव डाल रहा है। नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर प्रोवीजनल बिल पर रोक लगाने की मांग की है।

नोएडा के एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने आरोप लगाया कि विगत वर्षों में विद्युत विभाग द्वारा प्रोवीजनल बिल (लगभग दोगुना धनराशि के) भेजे जा रहे थे। विरोध करने पर विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया था कि अब ये बिल नहीं भेजे जांएगे। लेकिन फिर उद्यमियों को प्रोवीजनल बिल भेजे जा रहे हैं। प्रोवीजनल बिल के बिना विद्युत विभाग वर्तमान बिल का भुगतान लेने से मना कर रहा है। श्री मल्हन का तर्क है कि जब नियमित बिलों का उद्यमी भुगतान कर रहे हैं तो एडवांस बिल जमा कराने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने मांग की है कि वर्तमान बिल के अतिरिक्त उद्यमियों से एडवांस बिल की वसूली न की जाए।श्री मल्हन ने मुख्य अभियंता से मांग की है कि संबंधित सभी डिवीजन को इस आशय के निर्देश भेजे जाएं ताकि उद्यमियों का उत्पीडऩ न हो सके।