आज से 5 फरवरी तक नोएडा में रूट डायवर्ज़न, जानिए किस रूट से निकलना होगा
Noida: इंडिया एक्स्पो सेंटर में शनिवार से होने वाले प्रिंट पैक इंडिया कार्यक्रम की वजह से ट्रैफिक पुलिस कुछ मार्गों पर जाम लगने के दौरान रूट डायवर्जन कर सकती है। यह डायवर्जन 1 से 5 फरवरी तक रहेगा। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक स्लो होने पर एक्स्पो मार्ट गोलचक्कर पर जाने वाले होने को रोक दिया जाएगा। पांच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रोजाना 20 से 25 हजार लोगों के आने का अनुमान है। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस पहले से प्लान तैयार कर चुकी है।
ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव ने बताया कि आने वाले मेहमानों के लिए नासा गोलचक्कर के अंदर बनी हुई पार्किंग में व्यवस्था की गई है। इसमें हजार कार पार्क हो सकती हैं। पांच दिन तक एक्स्पो मार्ट के पास अधिक संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही यहां से इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले वाहन पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी
गलगोटिया कट से एक्स्पो मार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएस विला गोल चक्कर की ओर जाने वाले वाहन एक्स्पो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर होते हुए एलजी गोलचक्कर से जगत फार्म से आगे 130 मीटर रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए सुविधा दी जाएगी।