नोएडा वालों के लिए बड़ी खबर, बंद किया गया ये फ्लाईओवर

नोएडा वालों के लिए बड़ी खबर, बंद किया गया ये फ्लाईओवर

Noida: अगर आप नोएडा में रहते है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सोमवार से घर से ऑफिस जाने के लिए आपको अब आधा घंटे पहले निकलना पड़ेगा। दरअसल नोएडा स्थित GIP मॉल सेक्टर- 18 से लेकर से सेक्टर 62 की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर की एक तरह का रास्ता बंद किया जा रहा है। जिसके चलते इसका असर सीधी नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों पर पड़ेगा। इस ट्रैफिक से बचने और समय से ऑफिर जाने के लिए नोएडा वासियों को कुछ समय तक घर से आधा घंटे पहले निकलना पड़ेगा।

आपको बता दें नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत में तीसरे चरण का काम शुरू होना है। इसमें सेक्टर-61 से सेक्टर-31 के सी ब्लॉक के सामने तक मरम्मत की जानी है। ऐसे में यह हिस्सा रविवार रात से बंद कर दिया गया है। सोमवार सुबह से सेक्टर-67, फेज तीन कोतवाली, कैलाश अस्पताल की तरफ से एलिवेटेड रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर लोगों जाम में फंस सकते हैं। वहीं वाहन चालक नोएडा सेक्टर-31 सी ब्लॉक के सामने एलिवेटेड एंट्री पॉइंट से चढ़कर सेक्टर-18 की ओर जा सकेंगे।

बताया जा रहा है कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले इस फ्लाईओवर को मरम्मत की वजह से बंद किया गया है। वहीं मरम्मत की वजह से नोएडा की एलिवेटेड रोड पर सेक्टर-18 से 60 की तरफ जाने वाली सड़क की 2 लेन रविवार शाम ट्रैफिक के लिए खोल दी गई हैं। अभी यह सड़क दिन में खुली रहेगी। काम की वजह से रात करीब 10 से सुबह 6 बजे तक इसे बंद रखा जाएगा। इस दौरान दूसरी परत बिछाने का काम होगा। 7 अप्रैल से इस सड़क का काम अथॉरिटी ने शुरू कराया था। पुरानी सड़क उखाड़कर नई परत बिछाई जा चुकी है। दूसरी परत बिछाने का काम चल रहा है, हाथ से यह काम होने के चलते इसमें समय लग रहा है।