कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार

Noida: सड़क के किनारे और बाजार में खड़ी कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप समेत कीमती सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को रविवार रात को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर-113 थाना पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ सेक्टर-120 आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के पास हुई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश दिल्ली के मदनगीर निवासी हैं और एक गैंग से जुड़े हैं। ये बदमाश नोएडा के अलावा दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में सक्रिय थे। दो दिन पहले सेक्टर-117 में क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खड़ी 5 कारों के शीशे तोड़कर हुई चोरी के बाद से पुलिस इन बदमाशों के पीछे लगी थी। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, दूसरे को पुलिस ने घेरकर पकड़ा है।

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि क्रिकेट ग्राउंड के बाहर कई कारों के शीशे तोड़कर कीमती सामान चुराने की घटना के बाद से थाना पुलिस अलर्ट थी। सेक्टर-120 में जोडिएक सोसायटी के पास रविवार रात को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया वे भागने लगे और पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर पड़ा।

इसके बाद दूसरे आरोपी को भी पुलिस टीम ने घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम अमन निवासी मदनगीर दिल्ली बताया। दूसरे आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी मदनगीर दिल्ली के रूप में हुई है। अमन का पुराना क्राइम रेकॉर्ड भी है, उस पर 7 केस दर्ज हैं। पूछताछ में सामने आया कि इनका एक गैंग सक्रिय है, जिसमें और कई बदमाश भी शामिल हैं। ये लोग नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में हर दिन वाहनों से सामान चोरी करने के लिए निकलते हैं। पूछताछ में सेक्टर-113 थाना एरिया में हुईं तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है। वहीं सेक्टर-49, बीटा-2 समेत अन्य थानों की पुलिस टीम ने पहुंचकर अपने एरिया में हुई घटनाओं को लेकर भी पूछताछ की है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश मूलरूप से दक्षिण भारत के निवासी हैं। दिल्ली में मदनगीर में इनके परिवार बहुत पहले से बसे हुए थे। दिल्ली-एनसीआर में कार के शीशे तोड़ने की ज्यादातर घटनाओं में पुलिस की जांच मदनगीर तक जरूर पहुंचती है। यहां रहने वाले कई बदमाश देश के दूसरे शहरों में फ्लाइट से चोरी करने जाते हैं। जोड़े में निकलने वाले ये बदमाश लगातार एक ही शहर में सक्रिय नहीं रहते, ये अपने ठिकाने बदलते रहते हैं। पहले भी नोएडा पुलिस कार के शीशे तोड़ने की घटनाओं में यहां आकर कई बदमाशों को पकड़ चुकी है।

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे चोरी के लिए राह चलते ऐसी कार को तलाशते चलते थे, जिसमें पिछली सीट पर कोई बैग या सामन रखा होता है। जब लोग दफ्तर से लौट रहे होते हैं और रास्ते में कुछ खरीदने के लिए साप्ताहिक बाजार या मार्केट व अन्य जगहों पर रुकते हैं। ऐसे में मौका देख गुलेल से कार का शीशा तोड़कर कुछ ही सेकंड में वे बैग निकाल लेते थे। आरोपियों ने बताया कि हर दूसरी-तीसरी कार में पीछे की सीट पर बैग रखा होता है, जो उनका टारगेट है।