नोएडा में पुरानी व खटारा दो हजार से ज्यादा गाडिय़ों के चालान

नोएडा में पुरानी व खटारा दो हजार से ज्यादा गाडिय़ों के चालान

Noida: जनपद में मौजूद 1 लाख 72 हजार 572 पुराने व खटारा वाहनों में से परिवहन विभाग 2200 वाहनों के चालान कर चुका है। वहीं 30052 वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (RC) निरस्त किए जा चुके हैं। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ARTO डा. सियाराम वर्मा ने दी है।

डा. वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 1,72,572 10-15 वर्ष पुराने वाहन हैं। जिसमें से 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या 136328 है तथा 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों की संख्या 36244 है।

ARTO डा. सियाराम वर्मा ने बताया कि अब तक 6812 वाहनों को स्क्रैप में तब्दील किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण (NGT) के आदेश के तहत Delhi NCR में 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन तथा 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। ऐसे वाहनों के खिलाफ विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जो लोग अपने पुराने वाहनों को क्रश करना चाहते है। वे नोएडा के ए-6 फेस-।।, सेक्टर-80 स्थित सेक्टर पर जा सकते हैं तथा ग्रेटर नोएडा में बी-10 इकोटेक-। एक्सटेंशन में जाकर वाहनों को क्रश कराकर सर्टीफिकेट हासिल कर सकते हैं।