मंडप की बजाय थाने पहुँचा दूल्हा, दहेज मे फॉर्च्यूनर मांगना पड़ा महंगा

मंडप की बजाय थाने पहुँचा दूल्हा, दहेज मे फॉर्च्यूनर मांगना पड़ा महंगा

Noida: मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से रिश्ता तय हुआ। रिंग सेरेमनी के बाद वैलेंटाइंस डे (14 फरवरी) के दिन शादी होनी थी। रिश्तेदारों को कार्ड बांट दिए गए थे। तैयारियां पूरी हो गई थीं। परिवार में खुशी का माहौल था। इसी बीच शादी से ठीक एक सप्ताह पहले दूल्हे की मां ने दहेज में फॉर्च्युनर गाड़ी की मांग रख दी। अचानक की गई मांग से परिवार परेशान हो गया। अब रिश्ता टूट गया है। लड़की पक्ष ने आरोपी दूल्हा, उसके माता-पिता, बहन और बहनोई पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

सेक्टर डेल्टा में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को बताया कि मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से गुड़गांव के रहने वाले युवक के साथ अपनी बेटी की शादी तय की थी। रिश्ता तय करते समय युवक हेमंत और उसके परिवार ने कहा कि वह कोई दहेज नहीं लेंगे। लड़की पक्ष की तरफ से रिश्ता तय कर रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम किया गया, जिसमें काफी पैसा खर्च हुआ। 14 फरवरी वेलेंटाइंस डे के दिन शादी की तिथि निर्धारित हुई थी।

पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुट हुआ था। रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा जा चुका था। अचानक से हेमंत चौहान की मां मधु देवी ने लड़की पक्ष के सामने दहेज की मांग रख दी। मधु चौहान ने कहा कि उनके 10 और रिश्तेदारों को सोने की अंगूठियां देने होंगी। साथ ही 51 रिश्तेदारों को कपड़े देने होंगे। इसके अलावा कैश में 11 लाख और फॉर्च्युनर गाड़ी देनी होगी। लड़की पक्ष ने जब मांग मानने से इनकार किया तो हेमंत और मधु चौहान ने शादी से साफ इनकार कर दिया।

इसके बाद हेमंत के जीजा नवदीप से बात की गई तो उसने हेमंत से उनकी मुलाकात कराई। मुलाकात के बाद हेमंत, नवदीप और उसकी बहन जूही ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। परेशान होकर लड़की पक्ष ने आरोपी हेमंत, उदयवीर सिंह, मधु, नवदीप और जूही के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।