नोएडा में करोड़ों खर्च करने के बाद जलभराव से मिलेगी मुक्ति

नोएडा में करोड़ों खर्च करने के बाद जलभराव से मिलेगी मुक्ति

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी मानसून के पूर्व नोएडा प्राधिकरण ने नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। यह सफाई का कार्य 25 जून तक पूरा करना हो जाएगा। इसी के साथ नालों से निकाली गई सिल्ट भी वहां से हटानी होगी।

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के उप महाप्रंधक (डीजीएम) एस.पी. सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से नालों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इससे दिल्ली से नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में होते हुए हिंडन नदी में मिलने वाला शाहदरा ड्रेन भी शामिल है। जहां पोको मशीन से सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 25 जून तक सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कर ली जाएगी। मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम भी निरीक्षण कर रही है।

विभाग के अधिकारी बताते हैं कि नालों की सफाई का एस्टीमेट करीब 13 करोड़ रूपये का है। इसके तहत 524 किमी लम्बे 153 नालों की सफाई की जा रही है। शाहदरा ड्रेन समेत कुछ बड़े नालों की सफाई सिंचाई विभाग करा रही है। लेकिन इसका भुगतान नोएडा प्राधिकरण करेगा। नोएडा के लोगों का इस बार भी यही यक्ष प्रश्न है कि अब नालों की सफाई के बाद बरसात में शहर में जलभराव से क्या मुक्ति मिल पाएगी? इसके पूर्व वर्षों में मिले जलभराव के कटु अनुभवों से हर कोई वाकिफ है।