हरियाणा के व्यापारी को किया अगवा, कार का टायर फटा तो छोड़ भागे बदमाश

Noida: हरियाणा के बल्लभगढ़ से व्यापारी को अगवा कर ले जा रहे बदमाशों की कार ग्रेटर नोएडा में डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार का टायर फट गया। लोगों को अपनी ओर आता देख बदमाश व्यापारी को गाड़ी में ही छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी की पीछे की सीट पर बंधी हालत में व्यापारी को देखा गया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित ने बल्लभगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी में रहने वाले राजीव मित्तल पार्किंग चलाते हैं। उनकी बेटी चेन्नै में बीटेक की पढ़ाई कर रही है। सोमवार शाम वह घर आ रही थी। बेटी को लेने के लिए राजीव बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास अपनी स्कॉर्पियो से पहुंचे थे। इस दौरान दो युवकों ने स्कॉर्पियो के आगे अपनी स्कूटी खड़ी कर दी और टक्कर मारने की बात कह कर झगड़ा करने लगे। कुछ मिनटों में तीन और युवक वहां पहुंच गए और स्कॉर्पियो के अंदर बैठ गए। विरोध करने पर उन्होंने राजीव को धक्का मारते हुए पीछे की सीट पर डाल दिया और चार युवक गाड़ी में बैठ गए। एक स्कूटी से फरार हो गया। बदमाशों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद वे चंडीगढ़ से लेकर कई शहरों में घूमते रहे। बदमाशों ने एटीएम का पिन नंबर न बताने पर राजीव से मारपीट की।
मंगलवार सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के पास गाड़ी फुटपाथ से टकरा गई, जिससे एक टायर फट गया। आरोपियों ने जब देखा कि वे आगे नहीं भाग पाएंगे तो वे व्यापारी को मौके पर छोड़कर भाग निकले। पीड़ित ने किसी से रंजिश से इनकार किया है। माना जा रहा है कि वारदात लूट के इरादे से की गई। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आशंका है कि बदमाश राजीव को दिल्ली लेकर जा रहे थे। जीरो पॉइंट पर पुलिस को देख वे घबरा गए और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दी। राजीव मित्तल को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।