Birthday केक तलवार से काटा, बीच सड़क पर भौकाल जमाने वाले को पुलिस ने सिखा दिया सबक
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक का तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तरह के वीडियो के खिलाफ प्रशासन पहले ही सख्त रुख अपनाता रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी ऐसी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला थाना फेस-1 क्षेत्र का होना बताया जा रहा है।
सड़क पर बाइक रोकने के बाद तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने का वीडियो शनिवार को तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। करीब 17 सेकेंड के वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें कुछ लोग बीच सड़क पर एक बाइक के साथ खड़े हैं। इनमें से एक युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा है। बाइक पर केक रखा हुआ है, उसके सामने गमछा डाले और हाथ में तलवार लिए एक युवक दिखाई दे रहा है। बैकग्राउंड में जल्दी आओ, जल्दी आओ बुलाने की आवाज आ रही है।
केक काटने वाला व्यक्ति हाथ से तलवार लेकर खड़ा है। किसी ने यह वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जब इस पर पुलिस की नजर पड़ी तो वीडियो के आधार पर युवक की तलाश शुरू हुई। इस घटना के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तलवार से केक काटने का मामला संज्ञान में है। आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रही तलवार नकली है, वह लोहे की नहीं बल्कि लकड़ी की बनी हुई तलवार है, उसको कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है।