नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े, सितंबर में सबसे अधिक यात्रियों ने की Aqua Line की सवारी

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े, सितंबर में सबसे अधिक यात्रियों ने की Aqua Line की सवारी

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ रही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन में यात्रियों ने सवारी कर पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सितंबर महीने में नोएडा मेट्रो में सबसे ज्यादा लोगों ने सफर किया। सितंबर माह में प्रतिदिन औसतन 64068 ने यात्रियों सफर किया है। यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा है। इसका कारण एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया है कि इस लाइन पर लगातार दी जा रही सुविधाओं की वजह से सवारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2023-24 में अप्रैल से सितंबर तक औसतन राइडरशिप 47427 थी, जबकि इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच ही 53600 राइडरशिप है। इस हिसाब से बीते साल के मुकाबले सवारियों की संख्या में 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस साल बीते महीनों की राइडरशिप के बारे में बताया कि अप्रैल में नोएडा मेट्रो में 48588 यात्री प्रतिदिन की राइडरशिप थी। जो मई में बढ़कर 52351, जून में 49808, जुलाई में 51059 और अगस्त में बढ़कर 55777 हो गई। जबकि पिछले साल औसतन राइडरशिप 47427 थी, जो इस वर्ष बढ़कर सितम्बर में 64068 यात्री प्रतिदिन हो गई।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की प्रवक्ता निशा वाधवा ने बताया कि, एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने नोएडा मेट्रो नेटवर्क के 6 स्टेशनों के लिए एक विशेष प्लान तैयार किया है। बीते एक साल में 11 नए काम अलग-अलग एजेंसियों से कराने के लिए अनुबंध किया गया है। इनके माध्यम से हर साल 6 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। स्टेशनों पर खानपान के लिए क्योस्क आवंटित किए जा रहे हैं।

  

छह स्टेशन सेक्टर-51, 50, 76, अल्फा-1, डेल्टा-1 और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर वाले स्टेशन के आंतरिक हिस्से के लिए विज्ञापन का जिम्मा देने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन एरिया में खाली पड़े जगह को व्यावसायिक कामकाज के लिए लीज पर दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर भी क्योस्क आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे भी अधिक संख्या में लोग मेट्रो तक पहुंच रहे हैं।

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर-94 में खाली पड़े बड़े भूखंड पर भी व्यावसायिक चीजें तैयार की जाएंगी। यहां क्या-क्या तैयार किया जाए, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हो, इसके लिए एजेंसी का चयन किया जाना है। इसके लिए आरएफपी जारी हो चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि, एनएमआरसी के एमडी डॉ. लोकेश एम ने पार्किंग और विज्ञापन अधिकार और अन्य स्रोतों से एनएमआरसी के लिए राजस्व अर्जित करने का जो प्लान बनाया है।

उस पर काम करने के साथ-साथ मेट्रो स्टेशनों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने और नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं का विकास करने पर एनएमआरसी लगातार काम कर रही है। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि एक्वा मेट्रो लाइन पर सवारियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

सितंबर महीने में सबसे ज्यादा लोगों ने सफर किया। आने वाले समय में दिल्ली और नोएडा में सफर के लिए एक मेट्रो कार्ड शुरू होने, सेक्टर-51-52 स्टेशन के बीच स्काईवॉक बन जाने से सवारियों की संख्या में और इजाफा देखने को मिलेगा।

सेक्टर-51 से ग्रेनो डिपो तक चल रही एक्वा लाइन का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) कर रही है। इस लाइन का शुभारंभ 25 जनवरी 2019 को किया गया था। इस एक्वा लाइन में पिछले कुछ महीनों से सवारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इसी क्रम में बीते सितंबर महीने में एक बार फिर सवारियों की संख्या को लेकर रिकार्ड बना है।

महत्वपूर्ण यह है कि सितंबर महीने में ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में ट्रेड सहित दो बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें हजारों की संख्या में लोग दिल्ली-एनसीआर से वहां पहुंचे। इनमें अधिकतर लोग मेट्रो के माध्यम से पहुंचे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा एरिया में कॉलेजों में छात्रों का अधिक संख्या में आना शुरू हो चुका है। इससे भी सवारियों की संख्या में इजाफा हुआ है।