सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2023 , फार्मा की सैकड़ो ब्रांड्स ने लिया भाग

सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2023 , फार्मा की सैकड़ो ब्रांड्स ने लिया भाग

'सस्टेनबिलिटी और इनोवेशन’, सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2023 की बैठक में बोले ज़ियोन लाइफ साइंसेस के संस्थापक और सीएमडी सुरेश गर्ग

Greater Noida I ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपर्ट में चल रहे सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया 2023 में ज़ियोन लाइफसेंस लिमिटेड एक रिसर्च कंपनी है, जो हेल्ड और मेडिकल न्यूट्रीशन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. यह कंपनी मेडिकल और आयुर्वेदिक न्यूट्रीशियन और वेलनेस प्रॉडक्ट बनाती है. हाल ही में इसने दक्षिणी एशिया के सबसे बड़े फार्मा एक्सपो-सीपीएचआई और पीएमईसी इंडिया के एक्सपो में मेडिकल न्यूट्रीशियन क्षेत्र में अपनी रिसर्च और प्रोडक्शन में नये सस्टेनबल इनोवेशन को आगे बढ़ाने पर चर्ची की. जियोन ने इस कार्यक्रम में बताया कि वह कैसे आने वाले दिनों में सस्टेनिबिलिटी के साथ न्यूट्रीशियन क्षेत्र में सुधार करने की योजना पर काम कर रहे हैं.  

इस मौके पर ज़ियोन लाइफ साइंसेस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश गर्ग ने इनोवेशन और सस्टेनबिलिटी को लेकर कंपनी के प्रयासों के बारे में बताया. उन्होंने कहा, सीपीएचआई में चर्चा के दौरान उनका ध्यान मेडिकल न्यूट्रीशियन के क्षेत्र में दुनिया के बाकी देशों में भारतीय कंपनियों की भागीदारी बढ़ाने का है, जिससे इस अहम क्षेत्र में भारत के आयुर्वेदिक और मेडिकल न्यट्रीशियन के उत्पाद अपनी जगह बना पाएं. 

श्री गर्ग ने अपनी कंपनी ज़ियोन लाइफसेंस का जिक्र करते हुए कहा, इस दिशा में उनकी कंपनी नए इनोवेशन को प्रमुख जगह देने में सबसे तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा, उनका संस्थान कई स्पेक्ट्रम में पालतू जानवरों तक के मेडिकल वेलनेस और मेडिकल न्यूट्रीशिय प्रॉडक्ट बनाने की दिशा में काम कर रहे है. इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि उनकी रिसर्च टीम स्पोर्ट्स न्यूट्रीशियन, हेल्थ न्यूट्रीशियन, कैंसर और अल्जाइमर जैसी बीमारियों में कई नए प्रॉडक्ट बनाने में रिसर्च कर रही है. 

इस पूरी बातचीत में बोलते हुए ज़ियोन लाइफ साइंसेस की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर याशना गर्ग ने कहा, सीपीएचआई में हमारी भागीदारी दिखाती है कि हम फार्मास्युटिकल और मेडिकल न्यूट्रीशियन के क्षेत्र में अपनी लिमिट पुश यानी सीमा से आगे जाने के लिए कितने ज्यादा प्रतिबद्ध हैं. हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में छुपी हुई बाकी संभावनाओं की खोज करना है जिससे इस क्षेत्र में भी इनोवेशन के नए रास्ते खुल सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो सके. 

इसी विषय पर आगे बोलते हुए ज़ियोन लाइफ साइंसेस के इनोवेशन, और साइंस अफेयर्स से जुड़े मामलों में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ विवेक श्रीवास्तव ने कहा मेडिकल न्यूट्रीशन के क्षेत्र में इस समय हम इंडस्ट्री को लीड कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ज़ियोन लाइफसाइंसेस ने मार्केट में अपनी छवि एक बेदाग, भरोसेमंद ब्रांड की बना रखी है जो लोगों को बेहतरीन प्रॉडक्ट उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा, हम आगे भी लोगों के अच्छी सेहत और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए इनोवेटिव और लाभदायक प्रॉडक्ट बनाते रहेंगे.