जिंदा जल गए जिगरी यार: CCTV से नया खुलासा,जानिए वजह

जिंदा जल गए जिगरी यार: CCTV से नया खुलासा,जानिए वजह

Noida:नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर कार में आग लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत दो लोगों की मौत की जांच लगभग पूरी हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि विजय चौधरी और अनस पार्टी से लौटने के बाद सेक्टर-51 के पेट्रोल पंप पर दो बार गए थे।

नोएडा के सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर कार में आग लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत दो लोगों की मौत की जांच लगभग पूरी हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि विजय चौधरी और अनस पार्टी से लौटने के बाद सेक्टर-51 के पेट्रोल पंप पर दो बार गए थे।

पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड नहीं दिखने पर दोनों दोस्तों ने खुद कार में पेट्रोल भरा। कार को हिला-डुला कर देखा। रात को दोबारा पहुंचे दोनों ने 20 लीटर की कैन में भी पेट्रोल भरा। हादसे के बाद कार के अंदर जली हुई कैन मिली थी। पुलिस की टीम ने दोनों दोस्तों के लोकेशन के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। 


जिसमें पता चला कि शुक्रवार आधी रात 1:57 मिनट पर दोनों सेक्टर-51 के पेट्रोल पंप पर गए। दोनों ने खुद से कार में पेट्रोल भरा और चले गए। दोनों रात के 2:45 मिनट पर दोबारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इस बार कार में फिर से पेट्रोल भरने के बाद दोनों ने प्लास्टिक कैन में भी पेट्रोल भरा। 

इस बीच एक बाइक चालक सवार वहां पहुंंचा। दोनों ने उसकी बाइक में पेट्रोल डालकर उससे पैसे भी लिए। दोनों युवक जिस पंप पर पेट्रोल भर रहे थे। वहां कोई नहीं था। कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे। 
 
पुलिस का कहना है कि कार में कैन में पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। देखते ही देखते विजय चौधरी और अनस की मौत हो गई थी। पुलिस ने पेट्रोल पंप से जुड़े फुटेज को मृतकों के परिजनों को दिखाया है।


हादसे का घटनाक्रम
- शुक्रवार रात करीब 11 बजे दोनों युवक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकले।
- शनिवार सुबह 6:08 बजे सोसाइटी के बाहर गेट नंबर एक के पास कार रूकी।
- 6:11 बजे अचानक कार में आग लगी और तुरंत ही तेज लपटें निकलने लगीं।
- 6:25 बजे पर सिक्योरिटी गार्ड ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
- 6:35 बजे के आसपास अग्निशमन कर्मचारी और पुलिस की टीम पहुंची।
- 6:45 बजे पर कार में लगी आग पर काबू पाया गय