बिजली कंपनी के खिलाफ एक जुट हुए ग्रामीण

बिजली कंपनी के खिलाफ एक जुट हुए ग्रामीण

एनपीसीएल के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी मे ग्रामीण 

Greater Noida। ग्रेटर नोएडा की प्राइवेट बिजली  कंपनी एनपीसीएल  के खिलाफ ग्राम सुनपुरा में एक पंचायत हुई जिसमें आसपास के गाँवों के लोग इकट्ठा हुए पंचायत की अध्यक्षता रणवीर प्रधान व संचालन मनमिंदर भाटी किसान नेता ने किया। पंचायत के संयोजक बिल्लू प्रधान सुनपुरा ने  बताया कि जल्द ही समस्त क्षेत्र की बिजली की समस्या को देखते हुए एनपीसीएल के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी तेज की जाएगी सतीश तौगड  ने बताया की सभी  गाँवों में उल्टे सीधे बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं।जोकि ग्रामीणों के साथ अन्याय है।

बिजली चोरी का नोटिस भेज डराया जा रहा है 

किसान नेता बलजीत मुखिया कहना है की लगभग सभी गाँवों में एनपीसीएल द्वारा लोगों को बिजली चोरी के नोटिस भेजे जा रहे हैं। जोकि पुलिस के द्वारा भेजकर ग्रामीणों को डराने का काम किया जाता है । सुन्दर भनौता ने बताया है कि आज की पंचायत मे बैठे सभी लोग गाँव गाँव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेंगे।कॉंग्रेस नेता हेमचन्द नागर बैदपुरा ने कहा एनपीसीएल के खिलाफ आन्दोलन बड़े स्तर पर करने की जरूरत है।

 किसान नेता अजय भाटी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह तानाशाह है एनपीसीएल जैसे अंग्रेज हमारे देश के भोले भाले लोगो को लूटते थे वैसे ही एनपीसीएल हमारे गाँवों के भोले भाले लोगो का शोषण कर रही है। अमित भाटी पाली ने बताया की गाँवों में बिजली के बिल फिक्स होने चाहिए जिससे गरीब मजदूर किसानों को कुछ राहत मिल सके। वहां मौजूद सभी लोगो का कहना था  की एनपसीएल की बिजली नहीं चाहिए । गाँवो मे यूपीसीएल की बिजली की  आपूर्ति होनी चाहिए इस मौके पर महकार सिंह, महेश मास्टर, श्रीमती हरवती प्रधान, राकेश नेता जी, विपिन खोदना, सुखपाल भाटी, विनोद कुमार, बिहारी सिंह, जयचंद परविंदर,, अंकित, दीपक, आजाद मनोज अन्य सभी ग्रामीण मौजूद रहे।