डूब क्षेत्र मे निर्माण करने पर होगी कार्यवाही ,डीएम  ने कुलेसरा डूब क्षेत्र में हो निर्माण को कराया ध्वस्त

डूब क्षेत्र मे निर्माण करने पर होगी कार्यवाही ,डीएम  ने कुलेसरा डूब क्षेत्र में हो निर्माण को कराया ध्वस्त

डूब क्षेत्र मे निर्माण करने पर होगी कार्यवाही ,डीएम  ने कुलेसरा डूब क्षेत्र में हो निर्माण को कराया ध्वस्त

Greater Noida : डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जिले  में निरंतर अभियान चलाकर अवैध निर्माण एवं जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराए जाने की कार्रवाई की जा रही है।शुक्रवार को एसडीएम सदर अंकित कुमार के द्वारा कुलेसरा डूब क्षेत्र में हो रहे निर्माण को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त कराया गया है। 
उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में इसी प्रकार से कार्रवाई करते हुए डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने एवं भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की कार्रवाई की जाएगी।
 बारिश होते ही नदियों का पानी घरों मे घुस जाता है इसका मुख्य कारण यही है की लोग लालच मे आकर  सस्ती ज़मीन के चक्कर मे डूब क्षेत्र मे कट रही कालोनियों मे प्लाट  ले लेते है या फिर जिस जमीन  पर कालोनी काटी जा रही है उसका बारे मे लोग प्राधिकरण या तहसील से पता नहीं करते और अपने खून  पसीने  की कमाई से बना रहे आशियाना को लेकर फस जाते है