ग्रेटर नोएडा में चल रही कथा में प्रभू का जनवमुत्सव

Greater Noida: डेल्टा I श्री पीपल महादेव मन्दिरग्रे टर नॉएडा में चल रही श्रीमद् भागवत् कथा के चतुर्थ दिवस में वृंदावन से आए श्री संतोष जी महाराज ने बताया कि ध्रुव प्रहलाद आदि कि पावन चरित्र सुनाया और भागवान श्रीराम एवं श्री कृष्णके अवतार की कथा विस्तार मे कथा सुनाई और बताया कि भगवान का अवतार दुस्टों का संहार एवं धर्म की स्थापना के लिए धरा धाम में आते हैं। और बताया भगवान किसी का पसवात नहीं करते बल्कि भगवान समदर्शी है। जो धर्म का पालन करते हुए भगवान की भक्ती करते है। भगवान ऐसे भक्तों को स्वयं दर्शन देने आते है इस बीच श्री शरइत्याग्गी डी. के अरोडा गिरिधासी लाल प्रजापति पे. आहडी. तिवारी आदि से उपस्थित रहे।