नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित नया एक्सप्रेस-वे यूपीडा बनाएगा

Noida: यमुना पुश्ता रोड के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित नया एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव पर बड़ा फैसला हुआ है। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर सहमति के बाद शासन ने इसका निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) से कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही इसके निर्माण में आने वाली लागत नोएडा, ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण मिलकर देंगे।
बोर्ड बैठक के मिनट्स शासन को मंजूरी के लिए भेजे गए थे। वहां से यह फैसला दर्ज कर प्राधिकरण को सूचना भेज दी गई है। इसके बाद एक्सप्रेस-वे कौन बनाएगा यह संशय दूर हो गया है। अब सिंचाई विभाग से परियोजना को लेकर एनओसी लिया जाना है। यह औपचारिकता भी शासन स्तर पर पूरी होगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया, यह एक्सप्रेस-वे सेक्टर-94 से यमुना एक्सप्रेस-वे तक एलिवेटेड बनाया जाएगा। लंबाई 29 किलोमीटर होगी। लागत 4000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। पहला यह कि एलिवेटेड 6 लेन का बनाया जाए। वहीं जमीन पर बनाए जाने पर 8 लेन का बनाया जाए। लेकिन नोएडा प्राधिकरण एलिवेटेड ही बनाए जाने के पक्ष में है। प्रस्ताव के मुताबिक सेक्टर-94 की तरफ से इसका निर्माण अंतिम निवास गोल चक्कर के आगे से शुरू होगा। यहीं पर कालिंदीकुंज से आने वाले दिल्ली और हरियाणा के ट्रैफिक को नए एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी। फिर आगे ले जाकर इसे यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही एक रैंप सीधे परी चौक पर उतारा जाएगा। इससे यमुना एक्सप्रेस-वे और ग्रेनो की तरफ जाने वाले वाहन अलग-अलग बंट जाएंगे।
अभी यह तय हुआ है कि एक्सप्रेस-वे निर्माण में आने वाली लागत धनराशि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण मिलकर देंगे। लेकिन अनुपात तय नहीं हुआ है। एक्सप्रेस-वे तीनों प्राधिकरण क्षेत्र को जोड़ेगा। लेकिन बड़ा हिस्सा नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में होगा। इसलिए यह माना जा रहा है कि ज्यादा धनराशि नोएडा प्राधिकरण को देनी होगी। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने पर यह दबाव बढ़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे बन जाने से सीधी कनेक्टिविटी एयरपोर्ट की हो जाएगी। आगे मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक बन रहे चिल्ला एलिवेटेड रोड को भी इस प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की तैयारी है।