बाइक पर घूम रहे हैं लुटेरे ,चेन व मोबाइल को रखे संभाल कर

बाइक पर घूम रहे हैं लुटेरे ,चेन व मोबाइल को रखे संभाल कर

Noida: बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग स्थान पर लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन तथा दो लोगों से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के सुत्याना गांव में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि वह 18 फरवरी की शाम को अपने घर से ड्यूटी के लिए फेस दो स्थित कंपनी जा रहा था। वह सुत्याना गांव के भगवती मंदिर के पास खड़ा होकर टेंपो का इंतजार कर रहा था। इस दौरान काली पल्सर बाइक पर आए दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया उसने शोर मचा कर बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश फरार हो गए। पीडि़त के मुताबिक दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था।

थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के क्लाउड नाइन हॉस्पिटल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ट्रिडेंट एंबेसी ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी अंकुर चौधरी के गले से सोने की चेन छीन ली। पीडि़त के मुताबिक दोनों बदमाश अपाचे बाइक पर सवार थे और बाइक पर नंबर नहीं था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही चेन लूट की तीसरी वारदात थाना बिसरख क्षेत्र में हुई। बीते 9 फरवरी को एवेन्यू गौर सिटी निवासी एकता अपने बेटे की साइकिल सही करने के लिए जा रही थी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली थी।