पिकनिक मनाने गये 4 छात्र डैम में डूबे 2 की मौत 2 की तलाश जारी

पिकनिक मनाने गये 4 छात्र डैम में डूबे 2 की मौत  2 की तलाश जारी

29 जुलाई  2022 कोंडागांव :- कोंडागांव जिले में आज शुक्रवार को चार स्कूली छात्रों की डैम में डूबने की वजह से मौत हो गईं है। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तीन छात्र के शवों को डैम से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं एक अन्य छात्र की तलाश अब भी जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव में स्थित स्वामी आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 9 छात्र घूमने के लिए ग्राम बसना में स्थित गरिया नाले में बने डैम पहुंचे हुए थे। यहां पहुंचने के बाद एक छात्र नहाने के लिए डैम में उतर गया। नहाने के दौरान ही वह अचानक गहराई में पहुंच गया।

वहां वह डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख उसे बचाने के लिए उसके चार अन्य साथियों ने भी डैम में छलांग लगा दी। इस दौरान चार छात्र डैम में ही डूब गए। वहीं एक छात्र सुरक्षित डैम के पानी से बाहर निकल आया। इस दौरान अन्य छात्रों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए आसपास मौजूद ग्रामीणों को मदद के लिए आवाज लगाई। ग्रामीणों ने दो छात्रों को डैम से बाहर निकाल लिया।

लेकिन तब तक दोनों छात्रों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची कोंडागांव पुलिस ने तीसरे छात्र के शव को डैम से बाहर निकाल लिया है। इसके साथ ही चौथे छात्र की तलाश अब भी जारी है। मृतकों में दो छात्र केशकाल, एक धमतरी और एक छात्र कोंडागांव के रहने वाले बताए गए है।