रावण के मंदिर में 22 को होगी राजस्थान से आई राम दरबार की मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित रावण मंदिर में राम दरबार की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख के प्राचीन श्री शिव रावण मंदिर में भगवान श्री राम का दरबार स्थापित करने के लिए भी जोर शोर से तैयारी चल रही है। मंदिर परिसर में राजस्थान से मूर्तियां आ चुकी हैं। रावण के मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना होगी। रावण के मंदिर में जब मूर्तियां पहुंची तो जय श्रीराम के जयकारे लगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख के प्राचीन रावण मंदिर में 22 जनवरी को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर के महंत रामदास ने बताया कि मंदिर का साफ सफाई के साथ ही सजावट का कार्य किया जा रहा है। 22 जनवरी को स्थापित होने वाले श्री राम मंदिर की मूर्तियां राजस्थान से आ गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 20 जनवरी से पूजा शुरू कर दी जाएगा। उन्होंने बताया कि वैसे राम दरबार में हनुमान जी की मूर्ति लक्ष्मण की तरफ स्थापित होती है, लेकिन इस राम दरबार में माता सीता के चरणों के पास हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा।
22 तारीख की पूजा में स्टेलर जीवन सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे। साथ ही, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। यहां करीब चार हजार लोगों के भंडारे की व्यवस्था की गई।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा को ग्रेटर नोएडा वेस्ट चेरी काउंटी के वरिष्ठ नागरिक ग्रुप ने चेरी काउंटी के समीप मंदिर में सफाई अभियान चलाया। लोगों और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया। इस दौरान प्रवीण कुकरेजा, प्रदीप बेदी,यशपाल भाटिया, ईश्वर दास अग्रवाल,जय गोपाल सोहल, अश्विनी गुप्ता, दीप बहादुर बिष्ट, अशोक गुप्ता, कर्मवीर चोपड़ा, कैलाश शर्मा, राम नारायण तिवारी,उपेन्द्र सिंह, सुरेश लोहिया,जेएस ठाकुर एवं कुशल बंसल ने कार सेवा की। उधर,महागुन मंत्रा-1 सोसायटी में 22 जनवरी को भव्य श्री राम उत्सव मनाया जाएगा।