यमुना एक्सप्रेसवे की रफ्तार पर 15 दिसंबर से लग सकता है ब्रेक जानिए अब कितनी होगी स्पीड लिमिट

Greater Noida: बता दें कि सर्दियों में हर साल ही कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लगाया जाता है। क्योंकि कोहरे के बीच ज्यादा स्पीड में वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। ठंड के कारण सड़कों पर फिसलन भी रहती हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर गति सीमा कम करने की घोषणा हर साल की जाती है।
15 दिसंबर से हल्के वाहनों की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे की जगह 75 किमी प्रति घंटा की जाएगी। वहीं भारी वाहनों की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा से घटाकर 60 किमी प्रति घंटा की जाएगी। नियम का उल्लंघन करने पर हल्के वाहनों पर 2 हजार रुपये और भारी वाहनों पर 4 हजार का जुर्माना किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए समय सारिणी और फोन नंबरों का आदान प्रदान किया जा चुका है। ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए जीरो प्वाइंट से जेवर टोल पर दोनों तरफ चार-चार टीमें तैनात की जाएंगी जोकि किनारों पर खड़े वाहनों व ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसेंगी। एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग के लिए गाड़ियों की संख्या 11 से बढ़ाकर 15 की जा रही है।
वहीं, वाहनों पर रिफलेक्टर टेप चिपकाने के लिए अभियान चल रहा है। अब 15 दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार भी पहले के मुकाबले कम हो जाएगी। मामले में एक्सप्रेसवे के वरिष्ठ प्रबंधक जेके शर्मा का कहना है कि हर वर्ष 15 दिसंबर से कोहरे के चलते रफ्तार कम की जाती हैं, अभी कोई पत्र हमारे पास अथॉरिटी ने नहीं आया है लेकिन जल्द ही आने की संभावना है। जैसे ही लैटर आएगा उसके बाद घोषणा कर दी जाएगी।