छात्रहित की मांगों को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में अभाविप का धरना चौथे दिन भी जारी, यज्ञ कर मांगी प्रशासन की सद्बुद्धि

दिल्ली विश्वविद्यालय में अभाविप का धरना चौथे दिन भी जारी, बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना
नई दिल्ली, 24 जुलाई 2025 – दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का अनिश्चितकालीन धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने धरना स्थल पर 'बुद्धि शुद्धि यज्ञ' का आयोजन कर विश्वविद्यालय प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की।
धरना 21 जुलाई से लगातार दिन-रात चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। अभाविप के कार्यकर्ता तेज धूप और बारिश के बावजूद लगातार धरना स्थल पर डटे हुए हैं। छात्रों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी तरह छात्रहित में हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक मौन बना हुआ है।
इस आंदोलन में दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र कार्य प्रमुख सौरभ चौहान, विभाग संयोजक अभिषेक चौधरी, सह विभाग संयोजक कविता शर्मा और विश्वविद्यालय प्रमुख प्रशांत राणा जैसे प्रमुख छात्र नेता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा, “छात्र अपनी वास्तविक और वैध मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। आज हमने बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया है ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि प्राप्त हो और वह छात्रों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।”
अभाविप ने स्पष्ट किया है कि उनका यह आंदोलन पूरी तरह छात्रहित में है और जब तक सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती, धरना इसी प्रकार चलता रहेगा।