अभियान समर कैम्प का हुआ भव्य समापन, नई कार्यकारिणी को मिला जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद

अभियान समर कैम्प का हुआ भव्य समापन, नई कार्यकारिणी को मिला जनप्रतिनिधियों का आशीर्वाद

6 जून 2022 जगदलपुर :- संस्था अभियान के 30 दिवसीय सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर समर कैम्प का शनिवार की शाम मैत्री संघ रंगमंच में रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर अभियान की नई कार्यकारिणी को अभिनंदन पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं अभियान के संस्थापक स्व.सत्यजीत भट्टाचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज, कार्यक्रम अध्यक्ष संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विशिष्ट अतिथि महापौर सफ़िरा साहू एवं निगम अध्य्क्ष कविता साहू का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया गया। राजकीय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद अभियान के नए अध्यक्ष विश्वजीत भटाचार्य ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अभियान की स्थापना और रजत जयंती उत्सव की जानकारी दी। साथ ही अभियान संस्था के रंगकर्म के लिए शहर में जमीन दिलवाने एवं निर्माणाधीन प्रेक्षागृह का नाम स्व.सत्यजीत भटाचार्य के नाम पर रखने की मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी। उन्होंने कहा भारतीय रंगमंच में बस्तर के अभियान का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है जिसका पूरा श्रेय हमारे संस्थापक और दिवंगत मशहूर रंगनिर्देशक बापी और अभियान की ऊर्जावान टीम को जाता है।


अतिथि की आसंदी से सफ़िरा साहू और कविता साहू ने बच्चों को समर कैम्प पूर्ण करने की बधाई दी और उनकी प्रस्तुतियों की तारीफ की। पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने अभियान व बापी दा के साथ बिताए अनुभवों को साझा किया। रेखचन्द जैन ने कहा कि वो लंबे समय से अभियान की प्रस्तुतियों के कद्रदान रहें है। अभियान के लिए जमीन दिलवाने का प्रयास वो करेंगे ताकि संस्कृति कर्म में कोई बाधा ना आये और बस्तर का नाम रौशन हो। दीपक बैज ने कहा कि अभियान हर दो वर्ष में नाट्य परब का आयोजन करता आ रहा है जिससे देश भर की सांस्कृतिक टीम हमारे बस्तर आती है और सांस्कृतिक दूत बनकर वापस लौटती है। इससे बस्तर का नाम सभी दिशाओं में गूंजता है। नाट्य परब का आयोजन प्रति वर्ष होना चाहिए। उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन संस्था को दिया। शिविर की संचालक लावण्या दास मानिकपुरी, समन्वयक भूमिका निषाद एवं व्यवस्थापक नीलिमा दास मानिकपुरी ने शिविर की परिकल्पना से लेकर तीस दिनों तक बच्चों के साथ मिले अनुभव साझा किए। अभियान के पूर्व अध्यक्ष गोवेर्धन पाणिग्रही, राजेश त्रिपाठी एवं हेमंत सिंह ने भी बच्चों को शुभाशीष दी। मंच संचालन अफजल अली एवं रेशमा अली ने किया।

बच्चों को मिले प्रशस्ति पत्र और ढेरों उपहार
शिविर में शामिल लगभग 150 बच्चों व प्रशिक्षकों को अतिथियों के हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समाजसेवी अनिल लुंकड़ की ओर से सभी बच्चों को एजुकेशन कीट प्रदान किया गया। इसके अलावा भी बहुत से शुभचिंतकों के द्वारा बच्चों को उपहार दिए गए। बच्चों ने मंच से इस तीस दिवसीय शिविर में क्या सीखा क्या जाना ये सभी को बताया। 

नई कार्यकारिणी का हुआ अभिनंदन
संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्वजीत भटाचार्य, उपाध्यक्ष महेंद्र महापात्रा, सचिव अफजल अली, कोषाध्यक्ष समीर सेन, सहसचिव द्वय दृशान चक्रवर्ती एवं भूमिका महानंदी व सदस्य द्वय शिवशंकर पिल्लई एवं धीरज कश्यप को अतिथियों ने आकर्षक अभिनंदन पत्र व अंगोछा देकर सम्मानित किया। नई कार्यकारिणी के इस पहले सफल आयोजन को देखकर सभी ने इसी प्रकार से आगे भी इवेंट्स करने की अपेक्षा की।

एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
समर कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने एंकरिंग, नृत्य, गीत, नाटक, मूक अभिनय, कोलाज, स्किट एवं एक से बढ़कर एक कई प्रस्तुतियां दी। सौ से अधिक बच्चों ने विभिन्न विधाओं में पारंगत होकर पहली बार रंगमंच पर प्रदर्शन किया और दर्शकों की तालियां बटोरी।