​PG संचालक पर टॉर्चर और ड्रग्स का आरोप, ग्रेटर नोएडा में हड़कंप

​PG संचालक पर टॉर्चर और ड्रग्स का आरोप, ग्रेटर नोएडा में हड़कंप

ग्रेटर नोएडा: पीजी संचालक और बेटों पर युवक को प्रताड़ित करने, ड्रग्स देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

​ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-दो क्षेत्र के अल्फा-वन सेक्टर में एक पीजी (पेइंग गेस्ट हाउस) संचालक और उसके दो बेटों के खिलाफ युवक को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, ड्रग्स-अल्कोहल देने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

​जानकारी के अनुसार, अल्फा-वन सेक्टर में रहने वाले अरविंद कुमार ने थाना बीटा-दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोस में रहने वाले जगनानंद ने अपने घर में पीजी खोल रखी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जगनानंद और उनके बेटे शिवम पटेल व सत्यम पटेल उनके बेटे को अपने जाल में फंसाकर अपने घर बुलाते हैं, जहां उसे ड्रग्स और अल्कोहल दी जाती है।

​पीड़ित अरविंद कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके बेटे के साथ मारपीट करते हैं, जान से मारने की धमकी देते हैं और फोन पर गाली-गलौज कर घर बुलाने का दबाव बनाते हैं। उनका आरोप है कि आरोपियों ने उनके बेटे को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि उनके पास इन घटनाओं से संबंधित वीडियो भी है।

​पीड़ित के अनुसार, आरोपी अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और उनके खिलाफ पहले भी थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज हो चुका है।

​थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित अरविंद कुमार की शिकायत पर आरोपी जगनानंद, शिवम पटेल और सत्यम पटेल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए सबूत जुटा रही है।

​मुख्य बिंदु:

​आरोप: पीजी संचालक जगनानंद और उनके बेटे शिवम पटेल व सत्यम पटेल पर युवक को प्रताड़ित करने, ड्रग्स-अल्कोहल देने और मारपीट करने का आरोप।

​शिकायतकर्ता: पीड़ित युवक के पिता अरविंद कुमार।

​स्थान: अल्फा-वन सेक्टर, थाना बीटा-दो क्षेत्र।

​कार्रवाई: थाना बीटा-दो में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच जारी।

​अन्य तथ्य: पीड़ित के पिता ने आरोपियों के आपराधिक प्रवृत्ति का होने और उनके खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज होने की बात कही है।