लूट के मोबाइल और चेन के बदले दुकानदार देता था नशे के इंजेक्‍शन, ग्रेटर नोएडा में 5 अरेस्‍ट

लूट के मोबाइल और चेन के बदले दुकानदार देता था नशे के इंजेक्‍शन, ग्रेटर नोएडा में 5 अरेस्‍ट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोरी की बाइक से मोबाइल और सोने की चेन लूटने वाले गिरोह का बिसरख कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश किया है। यह गिरोह लूटे हुए मोबाइल का लॉक तोड़कर ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिये लोगों का अकाउंट भी साफ कर देते थे। इस गिरोह का सरगना गाजियाबाद का जिला बदर बदमाश है। यह बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था।

पुलिस ने गिरोह में शामिल एक मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार किया है। मेडिकल स्टोर संचालक बदमाशों को प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन और दवा उपलब्ध कराता था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, छह मोबाइल और कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद की हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख कोतवाली एरिया में 14 सितंबर को राधा स्काई गार्डन से आईफोन-13 लूट, आठ अगस्त को एक महिला से चेन लूट, सात अक्टूबर को महिला से सोने की चेन छीनने का प्रयास और दादा दादी पार्क गौड़ सिटी से पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल लूट की शिकायत मिली थी।

इन घटनाओं के संबंध में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गाजियाबाद के वंश, हिमांशु, सोनू चौहान, आशु और साजिद खान हैं। इनमें से साजिद खान मेडिकल स्टोर चलाता है। ये बदमाश चोरी की बाइक से घटनाओं को अंजाम देते थे।

बदमाश सोनू गाजियाबाद का जिला बदर अपराधी है। यही अपने चार साथियों के साथ मिलकर ग्रेनो वेस्ट में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इनके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, एक राइडर, छह मोबाइल, नशीली दवाएं, इंजेक्शन आदि बरामद किए हैं।

अडिशनल डीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया कि बदमाश वंश, हिमांशु और सोनू चौहान वाहन चोरी करने में एक्सपर्ट हैं। ये लोग मिनटों में बाइक चोरी कर लेते हैं। चोरी के वाहन से वंश, हिमांशु, सोनू चौहान और आशु मोबाइल और चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे।

सोनू मोबाइल का लॉक खोलने में भी एक्सपर्ट है। साथ ही वह सिम निकाल कर फोन को रीसेट कर देता था। आरोपी साजिद लूट के मोबाइल और सोने की चेन के बदले उन्हें नशीली दवाइयां और इंजेक्शन मुहैया कराता था।

डीसीपी ने बताया कि जिला बदर बदमाश सोनू चोरी के मोबाइल से सिम निकाल कर फेंक देता था और लॉक तोड़कर पैसे निकाल लेता था। इनके बदमाशों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में केस दर्ज हैं। वंश के खिलाफ चार, हिमांशु के खिलाफ पांच, सोनू चौहान के खिलाफ नौ, आशु के खिलाफ पांच और साजिद खान पर पांच केस दर्ज हैं।

डीसीपी ने बताया कि एक बदमाश साजिद प्रताप विहार गाजियाबाद में मेडिकल स्टोर चलाता है। ये बदमाश लूटे गए मोबाइल साजिद को बेचते थे। इसके बाद साजिद इन्हें मेडिकल स्टोर से प्रतिबंध नशे की दवाइयां और इंजेक्शन उपलब्ध कराता था। नशा करने के बाद फिर से वारदात करने निकल जाते थे।